Samvidhan Bachao Rally | Photo Credit: IBC24
जांजगीर चांपा: Samvidhan Bachao Rally छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस की संविधान बचाओं रैली का आयोजन जांजगीर चांपा में किया गया है। सोमवार को इस रैली में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सहित छत्तीसगढ़ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश के बड़े कांग्रेस लीडर शामिल हुए।
संविधान बचाओ रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के साथ साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में शिरकत किया। इस कार्यक्रम का अयोजन दोपहर दो बजे से हॉकी मैदान में हुई। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायल ने मंच को संबोधित किया।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने तीखे लहजे में केंद्र सरकार पर हमला बोला और विदेश नीति को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सीजफायर की घोषणा हमारे देश की बजाय किसी दूसरे देश के राष्ट्रपति द्वारा किया जाना बेहद विडम्बनापूर्ण है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ चंद डॉलर और व्यापार के लिए भारत की नीति को कमजोर किया जा रहा है। पायलट ने कहा कि दूसरे देश का व्यक्ति हस्तक्षेप करेगा, यह बर्दाश्त नहीं।