Home » Chhattisgarh » Kawardha police arrested church operator Father Jose Thomas on charges of conversion
Conversion in CG: चंगाई सभा की आड़ में करा रहे थे धर्म परिवर्तन! पुलिस ने चर्च के संचालक को गिरफ्तार, कल हुआ था जमकर हंगामा
चंगाई सभा की आड़ में करा रहे थे धर्म परिवर्तन! पुलिस ने चर्च के संचालक को गिरफ्तार, Kawardha police arrested church operator Father Jose Thomas on charges of conversion
Publish Date - May 19, 2025 / 06:02 PM IST,
Updated On - May 19, 2025 / 06:15 PM IST
कवर्धाः Conversion in CG: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा एक बार फिर गरमाया हुआ है। कवर्धा में धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने एक चर्च के संचालक फादर जोस थॉमस को गिरफ्तार किया है। जोस थॉमस पर आरोप है कि उसने चंगाई सभा के आड़ में कई लोगों का धर्म परिवर्तन कराया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने BNS और छग धर्म स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Conversion in CG: बता दें कि रविवार को होली किंग्डम स्कूल के फादर पर हिंदू संगठन के लोगों ने आरोप लगाया था कि बीमारी ठीक करने के बहाने भोले-भाले आदिवासियों को चंगाई सभा की आड़ में धर्म बदलने के लिए मजबूर किया जा रहा है। फादर अपने निजी मकान के बंद कमरे में बीमारियों से इलाज के बहाने चंगाई सभा के नाम पर गुप्त रूप से धर्मांतरण कराते हैं। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया था। प्रार्थी के शिकायत के बाद अब सिटी कोतवाली पुलिस ने चर्च के संचालक फादर जोस थॉमस गिरफ्तार कर लिया है।