CM Vishnu Deo Sai Angry on PHE Sub Engineer || Image- IBC24 News File
CM Vishnu Deo Sai Angry on PHE Sub Engineer: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: सुशासन तिहार के तहत इन दिनों प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव् साय राज्य भर का दौरा कर रहे है। सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने और आमजनों से सीधा संवाद करने के मकसद से मुख्यमंत्री का उड़नखटोला औचक रूप से किसी भी गांव में उतर रहा है। वे गाँवो में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे है।
इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के चुकतीपानी नेवसा गांव में उतरा। मुख्यमंत्री ने जहां यहां पर यहां के ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। इसी दौरान ग्रामीणों ने गांव में पेयजल व्यवस्था की समस्या से अवगत कराया। गांव के 27 हैंडपंप में से कई के खराब होने की जानकारी जब लोगों ने मुख्यमंत्री को दी तो जिसपर मुख्यमंत्री ने चौपाल के बीच जल जीवन मिशन के काम में लापरवाही से नाराज होकर पीएचई के सब इंजीनियर नारायण सिंह कंवर को बुलाया और जानकारी ली। उन्होंने गांव में नल जल योजना सहित खराब हैंडपंल को लेकर जमकर फटकार लगाई।
CM Vishnu Deo Sai Angry on PHE Sub Engineer: सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना है घर घर पानी पहुंचना इसको मजाक मत समझिए। उन्होंने कहा कि काम करो या फिर सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो, इसके साथ ही उन्होंने सब इंजीनियर नारायण सिंह कंवर को गेट आउट कहकर भगा दिया। मुख्यमंत्री का यह रूप देखकर ग्रामीणों ने जमकर ताली बजाई और मुख्यमंत्री के जिंदाबाद नारे लगाए।