Sai Cabinet Expansion Latest News: इन तीन विधायकों का मंत्री बनना तय! मिल सकती है इन विभागों की जिम्मेदारी, कल सुबह 10.30 बजे लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ

इन तीन विधायकों का मंत्री बनना तय! मिल सकती है इन विभागों की जिम्मेदारी, Sai Cabinet Expansion Latest News: New ministers may get these departments

Sai Cabinet Expansion Latest News: इन तीन विधायकों का मंत्री बनना तय! मिल सकती है इन विभागों की जिम्मेदारी, कल सुबह 10.30 बजे लेंगे पद और गोपनीयता की शपथ
Modified Date: August 20, 2025 / 12:01 am IST
Published Date: August 19, 2025 6:54 pm IST

रायपुरः Sai Cabinet Expansion Latest News: छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार कल होगा. राजभवन में साढ़े 10 बजे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। भाजपा ने अपने सभी विधायकों को यहां उपस्थित होने के निर्देश दिया है। कहा जा रहा है कि दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब नए मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इस बीच अब नए मंत्रियों के विभागों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।

Read More: Today Live News and Updates 19th August 2025: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी खबर, गजेंद्र यादव को मिल सकता है स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्रालय: सूत्र 

Sai Cabinet Expansion Latest News: सूत्रों की मानें तो अगर दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब शपथ लेते हैं तो जल्द ही विभागों को भी बंटवारा कर दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्रालय मिल सकता है। वहीं गुरु खुशवंत साहेब को धर्मस्व, पर्यटन व संस्कृति मंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा राजेश अग्रवाल को परिवहन मंत्रालय की कमान सौंपी जा सकती है।

 ⁠

Read More: Chaitanya Baghel Latest News: फिर चलेगा चैतन्य बघेल से पूछताछ का दौर, ED की मांग पर कोर्ट ने इतने दिनों के लिए बढ़ाई रिमांड 

पुराने मंत्रियों की कुर्सी सुरक्षित

बीजेपी संगठन के अनुसार, नए मंत्रियों की कैबिनेट में एंट्री होगी, लेकिन मौजूदा मंत्रियों के विभाग या पद में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसका मतलब है कि वर्तमान टीम से किसी को बाहर नहीं किया जाएगा। हालांकि पिछले कुछ समय से राजनीतिक हलकों में लक्ष्मी राजवाड़े, दयालदास बघेल और टंकराम वर्मा को लेकर अटकलें चल रही थीं, लेकिन अब ऐसे संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।