सक्ती में सड़क पर पलटा डीजल से भरा टैंकर, बर्तनों में भरने लगे लोग

tanker full of diesel overturned on the road: टैंकर के पलटने से डीजल सड़क में बहने लगा। वहीं डीजल बहता देख ग्रामीण बाल्टी, डब्बा, बोतल सहित अन्य सामग्री लेकर डीजल भरने लगे।

सक्ती में सड़क पर पलटा डीजल से भरा टैंकर, बर्तनों में भरने लगे लोग

tanker full of diesel overturned on the road

Modified Date: June 11, 2024 / 09:43 pm IST
Published Date: June 11, 2024 9:40 pm IST

tanker full of diesel overturned on the road: सक्ती। सक्ती जिले में डभरा थाना क्षेत्र के घोघरी में डीजल से भरा एक टैंकर पलट गया। जिसमें ड्राइव्हर को मामूली चोंटे आई है। साथ ही हेल्पर को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया। टैंकर के पलटने से डीजल सड़क में बहने लगा। वहीं डीजल बहता देख ग्रामीण बाल्टी, डब्बा, बोतल सहित अन्य सामग्री लेकर डीजल भरने लगे।

वहीं इस घटना की सूचना पर 112 की टीम पहुंची और कुछ देर बाद आवागमन शुरू कराया गया। बताया जा रहा है कि यहां पर अनियंत्रित होकर डीजल टैंकर के पलटने से गांव वालों में, डीजल ले जाने की होड़ मच गई और ग्रामीण गाड़ी से बर्तनों से डीजल भरने लग गए। सूचना मिलते ही मौके में 112 की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि वाहन रायपुर से डीजल लेकर रायगढ़ तरफ कोई कम्पनी जा रहा था। इसी बीच घटना हुई फिलहाल डभरा पुलिस मौके पर पहुंच कर आवागमन को सुचारू रूप से बहाल कर दिया है।

वहीं इस घटना में हादसा होने से भी बाल—बाल बच गया है। बता दें कि डीजल एक ज्वलनशील ईंधन है यदि पलटने से वाहन में आग लग जाती तो ड्राइवर और क्लीनर हादसे का शिकार तो बन सकते ही थे। वहीं ग्रामीण जो कि इसे भर भर ले जा रहे थे कहीं आग लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। क्योंकि कई घटनाओं में इस प्रकार के हादसे हो चुके हैं और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। गनीमत रही कि यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ। गाड़ी पलटने पर भी बड़ा हादसा नहीं हुआ। फिलहाल सब ठीक है।

 ⁠

read more: बंगाल में होगा खेला, भाजपा के तीन सांसद TMC के संपर्क में, सांसद साकेत गोखले का बड़ा दावा 

read more: By-election in Goa: गोवा में जिला पंचायत उप चुनाव के लिए ‘आप’ उम्मीदवार का नामांकन दाखिल, इंडिया गठबंधन ने समर्थन देने का किया वादा 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com