Sakti News: बीजेपी की सरकार बनते ही भाजपाइयों में दिखा नया जोश, पार्षदों ने अध्यक्ष के विरूध्द कलेक्टर को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव |

Sakti News: बीजेपी की सरकार बनते ही भाजपाइयों में दिखा नया जोश, पार्षदों ने अध्यक्ष के विरूध्द कलेक्टर को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव

Sakti News: बीजेपी की सरकार बनते ही भाजपाइयों में दिखा नया जोश, पार्षदों ने अध्यक्ष के विरूध्द कलेक्टर को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव

Edited By :   |  

Reported By: Netram Baghel

Modified Date:  January 13, 2024 / 03:40 PM IST, Published Date : January 13, 2024/3:40 pm IST

सक्ती। Sakti News: भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनते ही जहां एक ओर भाजपाइयों में नया जोश दिखने लगा है। सक्ती नगर पालिका में भी भाजपा पार्षदों ने अध्यक्ष के विरूद्ध मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दी। कांग्रेस शासन काल में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बन रही रणनीति को अब भाजपाई अंजाम तक पहुंचाने में लग गए हैं। इसी आशय का ज्ञापन कलेक्टर सक्ती नूपुर राशि पन्ना को भाजपा के पार्षदों ने सौंपा है। पार्षदों ने नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की सूचना देकर अध्यक्ष पर अनियमितता को लेकर कई आरोप लगाए हैं। इसकी खबर मिलते ही नगर में राजनीतिक चर्चाएं भी शुरू हो गई है।

Read More: Ram Mandir Pran Pratistha Invitation : ‘मास्टर ब्लास्टर’ को मिला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण, 22 जनवरी को पहुंचेंगे अयोध्या नगरी.. 

वहीं पार्षदों में भी खेमे बंदी की सुगबुगाहट है। विरोधी पक्ष जहां अध्यक्ष को हटाने एड़ी चोटी एक करेंगे। वहीं अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने का पूरा प्रयास करेगी। अविश्वास प्रस्ताव की सूचना देने वालों में वार्ड नंबर 6 की पार्षद रजनी संजय रामचंद्र , पार्षद सरला गोविंदा निराला, गजेंद्र यादव, विजय लखन देवागंन, धनंजय नामदेव का हस्ताक्षर है।

Read More: India Alliance: इंडिया गठबंधन की बैठक, नीतीश कुमार ने संयोजक के पद से किया इंकार, बिहार के राजनीतिक गलियारों में मची खलबली

Sakti News:  अविश्वास प्रस्ताव के ज्ञापन में अविश्वास की सूचना के लिए जो लिखित ज्ञापन दिया गया है उसमें कहा गया है कि अध्यक्ष द्वारा पीआईसी की बैठक एवं परिषद् की बैठक में जनहित के कार्य को ध्यान में न रखकर स्वहित के कार्य के ज्यादा ध्यान दिया जाता है। नगर पालिका में इनके पद पर रहते हुए साफ सफाई, पेय जल, एवं विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। नगर पालिका के अधिकांश सयंत्रों में इनके पति त्रिलोक चंद जायसवाल के कारखाने से निर्मित संयंत्र नगरीय निकाय में ज्यादा दिखते हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें