Sakti news: धूल के गुबार से परेशान हो रहे नगरवासी, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए दी ये चेतावनी
धूल के गुबार से परेशान हो रहे नगरवासी, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए दी ये चेतावनी Traders warned collector of city shutdown
Disturbed by the dust storm, the traders submitted a memorandum to the collector
सक्ति। डभरा नगर में सड़क निर्माण में विलंब और धूल के गुब्बार से परेशान व्यापारी लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। व्यापारियों के अनुसार जल्द निर्माण की मांग पूरी नहीं होगी तो चक्का जाम और नगर बंद कर विरोध किए जाने की बात कही है। खरसिया से चंद्रपुर रोड का निर्माण कार्य जारी है जिसमें एक वर्ष पूर्व से पुरानी सड़क को उखाड़ दिया गया है। इसके कारण व्यस्त यातायात से और भारी वाहनों के कारण धूल का गुबार उड़ रहा है। इससे आम नागरिक और डभरा के नगर के व्यापारी खासे परेशान हैं।
READ MORE: राइस मिल में महिला मजदूर की मौत, दर्दनाक हादसे का हुई शिकार, मचा हड़कंप
धूल के कारण व्यवसायिक संस्थान प्रभावित हैं और व्यापारियों का व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो रखा है। इसके अलावा निर्माण के दौरान पानी का छिड़काव नहीं करने से राहगीरों को भी सड़क में चलने में खासी परेशानी हो रही है। व्यापारी इसके लिए पी डबल्यू डी विभाग और ठेकेदार को जिम्मेदार ठहरा रहें हैं। डभरा शहर के बीज सड़क को ठेकेदार अनिल केडिया के द्वारा बनाया जा रहा है, जिसके लिए 9 दिन चले अढ़ाई कोस का उदाहरण सटीक बैठता है। निर्माण कार्य में विलंब के कारण लोग खासे परेशान हैं कुछ दिन पूर्व लापरवाही पूर्वक निर्माण के कारण डंपर की ट्राली पलट गई थी, जिससे व्यापारी और ग्राहक डंपर के नीचे आने से बाल-बाल बचे थे।
READ MORE: कपास बीनने गए ग्रामीणों पर तेंदुए ने किया हमला, इलाके में मची अफरातफरी
स्थानीय अधिकारियों को नगर वासियों एवम व्यापारियों के द्वारा बार-बार गुहार लगाई गई है पर इसके बावजूद कार्य में प्रगति नहीं आ रही है और शहर का विकास रुका हुआ है, इसको लेकर आज व्यापारी गण आक्रोशित होते हुए कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना के डभरा आगमन पर उनको जल्द निर्माण कार्य किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। व्यापारियों का आग्रह है कि डभरा नगर में यातायात का दबाव रहता है और लोगों का आना जाना ज्यादा होता है, जिसके चलते शहर के बीच सड़क का जल्द निर्माण कराया जाना उचित है।
READ MORE: पत्नी की इन हरकतों से परेशान था पति, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम, जानकर कांप जाएगी रूह
मामले में व्यापारियों ने कलेक्टर महोदय निर्माण आवेदन दिया है इसके अलावा निर्माण में विलंब होने पर व्यापारियों ने चक्का जाम और नगर बंद करने के बाध्यता भी जताई है। देखते हैं मामले में प्रशासन,ठेकेदार और पीडब्ल्यूडी विभाग की सक्रियता दिखाई देती है की नहीं ताकि लोगों को निर्माण में विलंब से हो रहे जंजाल से छुटकारा मिले और क्षेत्र सुचारू रूप से चल पड़े। IBC24 से नेताराम बघेल की रिपोर्ट

Facebook



