Leopard attacked villagers who went to pick cotton
धार। जिले के टांडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम इंदिरा में आज एक तेंदुए के हमले से 3 किसान घायल हो गए। सभी किसान खेतों में कपास बीनने के लिए गए हुए थे, उसी दौरान तेंदुए ने अचानक से हमला कर दिया और 3 किसानों को नाखून और दांत से घायल कर दिया।
सभी घायलों को टांडा के शासकीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। ग्रामीण कपास बन रहे थे, उसी दौरान तेंदुए में हमला कर दिया। हमले के बाद किसानों ने तेंदुए की घेराबंदी करने की कोशिश की और साथ ही वन विभाग को भी इस बात की सूचना दी गई, जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है। फिलहाल तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें