Fed up with the antics of the drunken wife, the husband killed her
बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुर्गापुर में अपनी ही पत्नी की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में पुलिस की टीम ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है। आरोपी ने पुलिस से कहा कि वह पत्नी के शराब पीने और बच्चों के देखरेख नहीं करने से परेशान था।
मृतिका रामेश्वरी की मौत उसके मायके जशपुर में इलाज के दौरान हुई थी। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि महिला की मौत साधारण नहीं है , बल्कि उसकी हत्या की गई है। मामले में पुलिस की टीम ने पहले मर्ग कायम किया था लेकिन पीएम रिपोर्ट के बाद हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू किया।संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतिका के पति मोहन पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और उसने जो पुलिस को बताया उससे सभी सन्न रह गए।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दिनभर काम करता था और उसकी पत्नी घर मे शराब के नशे में धुत्त रहती थी, न खाना बनाती थी और न बच्चों का ख्याल रखती थी। इससे वह बेहद परेशान रहता था। घटना की रात भी वह जब घर गया तो यही हालात था और गुस्से में उसने पत्नी के साथ लात मुक्के और डंडे से मारपीट किया था। शराब का सेवन महिला हो या पुरुष किसी के लिए भी हमेशा खराब ही होता है और उसका आखिरी अंजाम मौत ही होता है। इस मामले में भी आखिर में शराब के सेवन ने मौत लिखी और महिला को अपनी जान गवानी पड़ी। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें