Sakti Road Accident: मातम में बदली नए साल की खुशियां, अनियंत्रित कार पलटी, हादसे में 2 की मौत 4 गंभीर रूप से घायल
Sakti Road Accident: मातम में बदली नए साल की खुशियां, अनियंत्रित कार पलटी, हादसे में 2 की मौत 4 गंभीर रूप से घायल
Sakti Road Accident
नेतराम बघेल, सक्ती।
Sakti Road Accident: बाराद्वार में भीषड़ सड़क हादसा से नए साल का जश्न मातम में बदल गया। जहां सड़क हादसे से ग्राम पंचायत लवसरा के उपसरपंच व पटवारी पति की मौत हो गई। वहीं कार में सवार 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि लवसरा से कार में 6 लोग सवार होकर नए साल का जश्न मनाने बाराद्वार गए थे वहां से वापस लौट रहे थे उसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित हो गई। स्पीड ज्यादा होने के कारण कार पलट गई। जिससे कार चला रहे पटवारी के पति रवि कंवर (45) और उपसरपंच चतुर्मन साहू (32) की मौके पर मौत हो गई।
Sakti Road Accident: वहीं इस हादसे में 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद चंद मिनटों में नए साल का जश्न मातम में बदल गया। इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच में जुट गई है।

Facebook



