PM Modi in Sakti: ‘एक भी छुट्टी लिए बिना काम करता हूं… आप ही मेरा परिवार हैं’, सक्ती से PM मोदी का का संबोधन…
PM Modi in Sakti: 'एक भी छुट्टी लिए बिना काम करता हूं... आप ही मेरा परिवार हैं', सक्ती से पीएम मोदी का संबोधन
PM Modi in Sakti
PM Modi in Sakti: सक्ती। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चुनाव प्रचार लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज सक्ती के जेठा गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आपने मुझे 10 साल देखा है। मैं लगातार आपके लिए दौड़ता रहता हूं। एक भी छुट्टी लिए बिना काम करता हूं। भरपूर मेहनत करता हूं। बाकी नेताओं को अपने बच्चों के लिए कुछ करना होता है मोदी के लिए आप ही मेरा परिवार हैं।
ये सब मैं आपके लिए कर रहा हूं। मैं तीसरी बार आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं। 10 साल में देश बहुत आगे बढ़ा है। जनता ही मोदी का परिवार है। पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है फिर मोदी सरकार। हमने मंदिर भी बनाया और लोगों को न्योता भी भेजा। 25 करोड़ लोगों को हमनें गरीबी से बाहर निकाला है।
#WATCH छत्तीसगढ़: जांजगीर-चांपा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "आपने मुझे 10 साल देखा है। मैं लगातार आपके लिए दौड़ता रहता हूं। एक भी छुट्टी लिए बिना काम करता हूं। भरपूर मेहनत करता हूं। बाकी नेताओं को अपने बच्चों के लिए कुछ करना होता है मोदी के… pic.twitter.com/xHztjM88JZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



