Sakti Crime News: स्कूल से लौटते छात्र पर चाकू से दिनदहाड़े हमला, बदमाशों ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के हसौद में कक्षा 6 के छात्र पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुराने रंजिश के चलते दो आरोपियों ने छात्र पर वार किया था। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने धारा 296, 351(3), 115(2), 118(1), 3(5) BNS और आर्म्स एक्ट 25, 27 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Sakti Crime News
- सक्ती जिले के हसौद में कक्षा 6 के छात्र पर चाकू से हमला।
- पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
- पुराने रंजिश के कारण छात्र पर हमला करने की बात सामने आई।
सक्ती: सक्ती जिले के हसौद में कक्षा 6 के छात्र पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुराने रंजिश के चलते छात्र पर हमला किया गया था। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(3), 115(2), 118(1), 3(5) BNS 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला ?
Sakti Crime News दरअसल कल एक नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला किए जाने की घटना सामने आई थी। घायल छात्र सरस्वती शिशु मंदिर हसौद में कक्षा 6 का छात्र है। वह रोज़ की तरह स्कूल गया था और स्कूल से छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान नकटा पार तालाब के पास गांव के ही गोकुल साहू और बादल सागर ने उसे रोककर अचानक चाकू से उसके गले और दोनों हाथ की उंगलियों पर वार किया और मौके से फरार हो गए। छात्र लहूलुहान होकर घायल हो गया और उसके गले से खून निकल रहा था। उसे एक ग्रामीण ने अस्पताल पहुँचाया, जहां उसका इलाज किया गया।
आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई
Sakti Crime News पूरी घटना के बाद पुलिस ने दो नाबालिग सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान गोकुल साहू और बादल सागर ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि छात्र के साथ उनकी पहले दोस्ती थी, लेकिन अचानक बातचीत बंद हो जाने पर नाराज होकर उन्होंने यह वारदात की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(3), 115(2), 118(1), 3(5) BNS 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।
इन्हें भी पढ़ें
- Baba Bageshwar Dham Yatra: धीरेंद्र शास्त्री को मिला मुस्लिम समाज का समर्थन, शाहनवाज़ मलिक बोले- हम एक हैं, कोई भेदभाव नहीं
- Free Fire Max Redeem Codes Today: गेमर्स की मौज! गरेना ने जारी किए नए Free Fire Max Redeem Codes, फ्री में मिलेगा लक्जरी आइटम्स
- Balrampur News: चोरी की वारदातों पर पुलिस का जबरदस्त पलटवार!… करोड़ों की ज्वेलरी चुराने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह धराशायी

Facebook



