Baba Bageshwar Dham Yatra: धीरेंद्र शास्त्री को मिला मुस्लिम समाज का समर्थन, शाहनवाज़ मलिक बोले- हम एक हैं, कोई भेदभाव नहीं
Baba Bageshwar Dham Yatra: धीरेंद्र शास्त्री को मिला मुस्लिम समाज का समर्थन, शाहनवाज़ मलिक बोले- हम एक हैं, कोई भेदभाव नहीं
Baba Bageshwar Dham Yatra/Image Source: ANI
- बागेश्वर धाम में दिखी अनोखी एकता,
- मुस्लिम नेता बोले- हम सब एक हैं,
- यात्रा में शामिल हुआ पसमांदा मंच,
मुज़फ़्फ़रनगर: Baba Bageshwar Dham Yatra:देश में एकता, सद्भाव और अखंडता का संदेश देने के उद्देश्य से बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों दिल्ली के छतरपुर से वृंदावन तक विशाल सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। इस पदयात्रा में देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में सनातन धर्मावलंबी एवं सामाजिक संगठनों के सदस्य शामिल हो रहे हैं।
दिल्ली से वृंदावन तक एकता का संदेश (Bageshwar Dham Yatra)
पद यात्रा का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे, सामाजिक सौहार्द और राष्ट्र की एकता को मजबूत करना बताया जा रहा है। इसी क्रम में हिंदुस्तानी पसमांदा मंच सहारनपुर के प्रदेश उपाध्यक्ष शाहनवाज़ मलिक ने मुज़फ़्फ़रनगर में यात्रा में शामिल होकर एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमारी यात्रा दिल्ली जाएगी। हमें बागेश्वर धाम के माध्यम से निमंत्रण मिला है और धीरेंद्र शास्त्री जी के आह्वान पर हम उनका स्वागत करने आए हैं।
#WATCH | Muzaffarnagar, UP | On Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri’s Sanatan Hindu Ekta Padayatra, Hindustani Pasmanda manch Saharanpur State Vice President Shahnawaz Malik says, “… Our yatra will go to Delhi. We got an invitation through Bageshwar Dham and… pic.twitter.com/9FPzW96PFy
— ANI (@ANI) November 9, 2025
धर्म नहीं, एकता हमारा संदेश – शाहनवाज़ मलिक (Sanatan Hindu Ekta Padyatra)
Baba Bageshwar Dham Yatra: शाहनवाज़ मलिक ने कहा कि हम यह संदेश देना चाहते हैं कि सब एक हैं, कोई भेदभाव नहीं है। हिंदू-मुस्लिम जैसा कोई मुद्दा कभी नहीं होना चाहिए। हम चाहते हैं कि सब मिल-जुलकर रहें और देश की एकता को मजबूत बनाएं। शाहनवाज़ मलिक के इस बयान को सामाजिक समरसता और धार्मिक सौहार्द की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह पदयात्रा दिल्ली से प्रारंभ होकर वृंदावन तक जाएगी। यात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालु उनका स्वागत कर रहे हैं। आयोजन समिति के अनुसार, इस यात्रा का मुख्य संदेश है राष्ट्र पहले, धर्म और समाज एक साथ।

Facebook



