Sakti Murder News: पूर्व पंच को नग्न कर बेरहमी से पीटा, फिर गांव में उतार दिया मौत के घाट, अब तक 14 आरोपी सलाखों के पीछे

Sakti Murder News: पूर्व पंच को नग्न कर बेरहमी से पीटा, फिर गांव में उतार दिया मौत के घाट, अब तक 14 आरोपी सलाखों के पीछे

Sakti Murder News: पूर्व पंच को नग्न कर बेरहमी से पीटा, फिर गांव में उतार दिया मौत के घाट, अब तक 14 आरोपी सलाखों के पीछे

Sakti Murder News/Image source: IBC24


Reported By: Netram Baghel,
Modified Date: August 24, 2025 / 05:46 pm IST
Published Date: August 24, 2025 5:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पानी के बंटवारे की रंजिश
  • पूर्व पंच को घसीटकर उतार दिया मौत के घाट
  • अब तक 14 आरोपी सलाखों के पीछे

सक्ती: Sakti Murder News: जिले के डभरा थाना क्षेत्र के बगरैल गांव में पानी के बंटवारे व पुरानी रंजिश को लेकर हुई पूर्व पंच की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 महिला सहित चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया है। इससे पहले 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे। अब तक डभरा पुलिस ने मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुके हैं।

Read More : डांस क्लास की आड़ में दरिंदगी! संचालक ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी शिवा गिरफ्तार

Sakti Murder News: ये सभी आरोपियों ने मृतक को बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर गांव में निर्वस्त्र कर गुमाया था। घटना 10 अगस्त की रात की है। आरोपियों ने 45 वर्षीय सर्वेदास महंत को घर से बाहर खींचा। उन्हें नग्न कर पूरे गांव में घसीटा। लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी। इस दौरान मृतक के बेटे विमल दास महंत पर भी हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सर्वेदास महंत ने 2023 में पंच रहते हुए गांव में सरकारी बोरवेल करवाया था। इसी बोरवेल से पानी के बंटवारे को लेकर मृतक और उनके दूर के रिश्तेदारों के बीच विवाद चल रहा था।

 ⁠

Read More : नहीं रहे राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी, अयोध्या राज परिवार के उत्तराधिकारी विमलेंद्र मोहन मिश्र का निधन

Sakti Murder News: घटना के दिन सर्वेदास बोर का स्टार्टर बदलकर पंप चालू कर रहे थे।तभी पीलादास महंत, रोहिदास महंत समेत कई लोग हथियारों के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने सर्वेदास पर हमला कर दिया। सर्वेदास पानी की गुहार लगाते रहे, लेकिन आरोपी हमला करते रहे। डर के कारण ग्रामीण घरों में दुबके रहे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले में धारा 103(1), 332(बी), 324(6), 191(1), 191(3), 296, 115(2) और 351(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया था। जांच के दौरान अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद शनिवार को 3 महिलाओं समेत 4 और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।