Sakti News: चेकअप करते-करते मरीज पर गिरा नशे में धुत डॉक्टर! सक्ती के मालखरौदा अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मचा हड़कंप..!

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में मरीज पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं।

Sakti News: चेकअप करते-करते मरीज पर गिरा नशे में धुत डॉक्टर! सक्ती के मालखरौदा अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मचा हड़कंप..!

Sakti News/ image source: IBC24

Modified Date: October 26, 2025 / 12:10 pm IST
Published Date: October 26, 2025 12:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सक्ती जिले में डॉक्टर के नशे में धुत होने का वीडियो वायरल।
  • डॉक्टर कृष्णा सिदार मालखरौदा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ।
  • मरीज के ऊपर गिरते दिखे डॉक्टर, वीडियो से मचा हड़कंप।

Sakti News: सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में मरीज पर गिरते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

मालखरौदा स्वास्थ्य केंद्र का है मामला 

मामला सक्ती जिले के मालखरौदा स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कृष्णा सिदार कथित तौर पर शराब के नशे में धुत पाए गए। वीडियो में डॉक्टर मरीज की जांच करते हुए खुद पर नियंत्रण खो देते हैं और सीधा मरीज पर गिर जाते हैं। घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

घटना का वीडियो हुआ वायरल

Sakti News: घटना के वीडियो में देखा गया कि डॉक्टर कृष्णा सिदार कुर्सी पर बैठे-बैठे मरीज से बात कर रहे होते हैं। कुछ ही क्षणों बाद वे अचानक संतुलन खो देते हैं और मरीज की तरफ झुकते हुए उसके ऊपर गिर जाते हैं। मौके पर मौजूद अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने तुरंत डॉक्टर को संभाला और मरीज को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि उस समय अस्पताल में कई मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

 ⁠

सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा बवाल

Sakti News: वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह मामला प्रशासनिक स्तर तक पहुंच गया है। जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर को प्राथमिक जांच के बाद नोटिस जारी किया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़ें :- 

RAS Officer Transfer Order: एक साथ पांच दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले, रातों-रात बदल दिए गए इन जिलों के अधिकारी

PM Kisan Yojana 21st Installment Update: क्या नवंबर की शुरुआत में आएगी 21वीं किस्त? यहां देखें पूरी जानकारी


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।