RAS Officer Transfer Order: एक साथ पांच दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले, रातों-रात बदल दिए गए इन जिलों के अधिकारी
RAS Officer Transfer Order: एक साथ पांच दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले, रातों-रात बदल दिए गए इन जिलों के अधिकारी
RAS Officer Transfer Order: एक साथ पांच दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले, रातों-रात बदल दिए गए इन जिलों के अधिकारी / Iamge: IBC24 Customized
- 67 अधिकारियों के तबादले
- आरएएस कैलाश चंद को जिला परिषद दौसा का सीईओ बनाया गया
- कई महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया
जयपुर: RAS Officer Transfer Order 2025 PDF राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 67 अधिकारियों के तबादले किए हैं जिनमें 32 उपखण्ड अधिकारी शामिल हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने शनिवार देर रात तबादला सूची जारी की।
RAS Officer Transfer Order 2025 PDF इसके तहत अजमेर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) गजेंद्र सिंह राठौड़ को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर में सचिव पद पर लगाया गया है। इस पद पर कार्यरत आरएएस कैलाश चंद को जिला परिषद दौसा का सीईओ बनाया गया।
इसी तरह एडीएम (जयपुर पूर्व) संजय कुमार माथुर, एडीएम (दौसा) रामस्वरूप चौहान, एडीएम (जयपुर-तृतीय) नरेंद्र कुमार वर्मा, एडीएम (शाहपुरा-भीलवाड़ा) रामावतार कुमावत का भी तबादला किया गया है। सरकार ने झुंझुनूं, करौली, जैसलमेर, भरतपुर, अलवर, कोटपूतली-बहरोड़, टोंक, प्रतापगढ़, झालावाड़, बूंदी, उदयपुर, बांसवाड़ा समेत कई जिलों में उपखण्ड अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है।

Facebook



