Sakti News: सोशल मीडिया पर CMHO के खिलाफ पोस्ट करना पड़ा भारी, RHO को जारी हुआ शो-कॉज नोटिस, जवाब के लिए 2 दिन का समय
Sakti News: सोशल मीडिया पर CMHO के खिलाफ पोस्ट करना पड़ा भारी, RHO को जारी हुआ शो-कॉज नोटिस, जवाब के लिए 2 दिन का समय
Sakti News/Image Source: IBC24
- RHO को सोशल मीडिया पोस्ट पड़ा महँगा,
- सीएमएचओ ने थमाया शो-कॉज नोटिस
- सोशल मीडिया विवाद में मचा हड़कंप,
सक्ती: Sakti News: सक्ती स्वास्थ्य विभाग में अपने ही उच्च अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया में पोस्ट करना भारी पड़ गया। जिस पर सीएमएचओ पूजा अग्रवाल ने RHO कर्मचारी अंजू रत्नाकर को शो काज नोटिस जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग की RHO अंजू रत्नाकर सीएमएचओ के खिलाफ छपी खबर को फेसबुक में पोस्ट किया था। मामले की जानकारी लगते ही नवपदस्थ सीएमएचओ पूजा अग्रवाल ने सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन का जिक्र करते हुए नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
Sakti News: सक्ती में अपने ही उच्च अधिकारियों के खिलाफ सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाली RHO को शो काज नोटिस जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की RHO कर्मचारी अंजू रत्नाकर ने सीएमएचओ के खिलाफ छपि खबर को अपने फेसबुक अकाउंट ओर व्हाट्सएप स्टेटस में लगाया था। मामले की जानकारी लगते ही नवपदस्थ सीएमएचओ डॉ पूजा अग्रवाल ने RHO अंजू रत्नाकर को शो काज नोटिस जारी किया है । नोटिस में सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन बताया गया है। RHO को दो दिन में अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
Sakti News: सीएमएचओ डॉ. पूजा अग्रवाल ने पूरे मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ कुछ लोग षड्यंत्र कर रहे हैं। सक्ती में कुछ लोग स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधरता नहीं देख सकते, इसलिए मुझे तरह-तरह से परेशान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि “इसके पीछे जो भी लोग हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Facebook



