Indore Crime News: व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो और वीडियो मांगता था युवक, आदिवासी समाज ने शादाब अली को रंगे हाथ पकड़ा, फिर युवती के कहने पर दे दी ये सजा

Indore Crime News: व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो और वीडियो मांगता था युवक, आदिवासी समाज ने शादाब अली को रंगे हाथ पकड़ा, फिर युवती के कहने पर दे दी ये सजा

  • Reported By: Ravi Sisodiya

    ,
  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 07:00 PM IST,
    Updated On - September 12, 2025 / 07:03 PM IST

Indore Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • आदिवासी युवती से छेड़छाड़,
  • आरोपी शादाब अली पर केस दर्ज,
  • पुलिस जांच में जुटी,

इंदौर: Indore Crime News: आजाद नगर पुलिस ने आदिवासी युवती की शिकायत पर सेमलपानी नररूसलागंज निवासी शादाब पुत्र मुनव्वर अली के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। युवती ने बताया कि पिछले 15 दिनों से शादाब अली उसे लगातार परेशान कर रहा था।

Read More : अस्पताल में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टरों को हुआ इस बात का शक, अब पुलिस ने जांच की शुरू

Indore Crime News: आरोपी को बार-बार समझाने के बावजूद वह उससे फोटो मांगता था और व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने की बात कहता था। पुलिस ने आरोपी शादाब अली की जानकारी निकालकर उसे पकड़ा। शादाब ट्रक ड्राइवर है और रेती भरकर इंदौर आ रहा था।

Read More : अपार्टमेंट में महिला करती थी ये गन्दा काम, शिकायत करने पर महिला ने ईंट से तोड़ा CCTV, कैमरे में कैद हुई पूरी हरकत

Indore Crime News: युवती ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए उसने शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि आरोपी को युवती के कहने पर चप्पलों से पिटाई भी करवाई गई। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि किसी अन्य युवक ने युवती का नंबर आरोपी को दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।

"इंदौर छेड़छाड़ मामला" में आरोपी कौन है?

आरोपी शादाब पुत्र मुनव्वर अली है, जो ट्रक ड्राइवर है और सेमलपानी नररूसलागंज का रहने वाला है।

"इंदौर छेड़छाड़ की शिकायत" किसने दर्ज करवाई?

शिकायत एक आदिवासी युवती ने दर्ज करवाई है, जो पिछले 15 दिनों से परेशान थी।

"इंदौर छेड़छाड़ केस" में आरोपी ने क्या किया था?

आरोपी ने युवती को बार-बार फोटो मांगना, व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने की धमकी देना शामिल है।

पुलिस ने "इंदौर छेड़छाड़ केस" में क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने आरोपी की जानकारी निकालकर उसे गिरफ्तार किया और मामले की गहनता से जांच जारी है।

"इंदौर छेड़छाड़ मामला" में युवती की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा रही है?

युवती की शिकायत पर कार्रवाई के साथ-साथ पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की सुरक्षा उपाय कर रही है।