Mahakumbh Conclave 2025: मक्का मदीना में देंगे ​सनातनियों को पूजा की अनुमति! राजिम कुंभकल्प से स्वामी ज्ञानस्वरूपानंद अक्रिय जी महाराज ने उठाए सवाल

Mahakumbh Conclave 2025: मक्का मदीना में देंगे ​सनातनियों को पूजा की अनुमति! राजिम कुंभकल्प से स्वामी ज्ञानस्वरूपानंद अक्रिय जी महाराज ने उठाए सवाल

Mahakumbh Conclave 2025: मक्का मदीना में देंगे ​सनातनियों को पूजा की अनुमति! राजिम कुंभकल्प से स्वामी ज्ञानस्वरूपानंद अक्रिय जी महाराज ने उठाए सवाल

Mahakumbh Conclave 2025/ Image Credit: IBC24

Modified Date: February 22, 2025 / 06:34 pm IST
Published Date: February 22, 2025 6:32 pm IST

रायपुर। Mahakumbh Conclave 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ के बीच बीते 12 फरवरी से छत्तीसगढ़ में राजिम कुंभ का आगाज भी हो चुका है, जो कि आने वाले 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक रहेगा। इसी बीच प्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए राजिम में महाकुंभ कॉन्क्लेव ‘संगम से संगम’ तक के नाम से एक कार्यक्रम का अयोजन किया है। इस कार्यक्रम में राजिम कुंभ कल्प के साथ ही प्रयागराज महाकुंभ की यशगाथा तमाम संतो द्वारा कही जा रही है।

Read More: Mahakumbh Conclave 2025: राजिम कुंभ में नहाने से भी मिलेगा त्रिवेणी संगम का पुण्य लाभ, स्वामी राजीव लोचनदास महाराज ने प्रदेशवासियों को लेकर कही ये बात

इस कार्यक्रम के दूसरे पैनल हुआ जिसका नाम था ‘ सनातन का शक्ति केंद्र’ जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद गिरी महाराज, स्वामी अखिलेशानंद महाराज, स्वामी ज्ञानस्वरूपानंद महाराज और महंत सर्वेश्वर दास महाराज शामिल हुए। IBC24 के वरिष्ठ एंकर पुनीत पाठक ने सभी संतो से एक बाद एक कई सावल पूछे जिसका सभी ने खुलकर जवाब दिया। इसी कड़ी में IBC24 के वरिष्ठ एंकर पुनीत पाठक ने संतों से महाकुंभ के महत्व से जुड़े सवाल पूछे।

 ⁠

मक्का मदीना में ​सनातनियों को पूजा की अनुमति

Mahakumbh Conclave 2025: इस सवाल का जवाब देते हुए स्वामी ज्ञानस्वरूपानंद ने कहा कि, मानवता के नाते हम सभी एक हैं और हमारे संविधान में भी सबको अपनी-अपनी पूजा पध्दति का अधिकार है। पूजा पध्दति के लिए ही हमारे उत्सव होते हैं। जैसे मक्का मदीना में होता है। अगर मक्का मदीना में हमारी पूजा जरूरी करवा दें तो हमारे यहां भी उनकी पूजा जरूरी रहेगी।


लेखक के बारे में