अकेले सायकल यात्रा पर निकले संतोष गुप्ता, अब तक कर चुके हैं 29 जिलों का भ्रमण, इस बात को लकेर लोगों को कर रहे जागरूक

chhattisgarh tour on cycle : बढ़ते पेट्रोल के दाम और प्रदूषण को रोकने का संदेश लेकर मुंगेली के युवा शिक्षक संतोष गुप्ता अकेले प्रदेश के सभी 33

अकेले सायकल यात्रा पर निकले संतोष गुप्ता, अब तक कर चुके हैं 29 जिलों का भ्रमण, इस बात को लकेर लोगों को कर रहे जागरूक
Modified Date: March 27, 2023 / 12:07 pm IST
Published Date: March 27, 2023 11:16 am IST

मनेंद्रगढ़ : chhattisgarh tour on cycle : पेशे से शिक्षक संतोष गुप्ता नशा मुक्ति बढ़ते पेट्रोल के दाम और प्रदूषण को लेकर छतीसगढ़ की सायकल यात्रा पर अकेले निकले है और लोगो को जागरूक कर रहे है। वह अब तक चौदह दिनों में 2300 किलोमीटर की सायकल यात्रा कर चुके है। वह सायकल यात्रा करते हुए अम्बिकापुर से मनेंद्रगढ़ पहुँचे जहां उनका स्वागत किया गया। वे यहां से पेंड्रा होते हुये बिलासपुर में यात्रा का समापन करेंगे ।

यह भी पढ़ें :  Akanksha Dubey News: Instagram पर लाइव आकर फूट-फूटकर रोई थी आकांक्षा दुबे, खुदकुशी करने से ठीक पहले का वीडियो आया सामने

chhattisgarh tour on cycle : 13 मार्च से सायकल यात्रा की शुरुआत की गई थी जो अब तक उनतीस जिलों का सफर तय कर चुकी है। साइकलिंग को जीवन का अहम हिस्सा बना चुके चालीस साल के संतोष गुप्ता रोजाना सायकल चलाकर साठ किलोमीटर स्कूल जाते आते है। साथ ही रोजमर्रा के काम भी सायकल से करते है। वह मुंगेली जिला के प्राथमिक शाला सल्फा में पदस्थ है और तीन साल से पूरी तरह परिवहन के रूप में सायकल का उपयोग कर रहे है। संतोष का कहना है कि रोजाना पंद्रह से बीस किलोमीटर सायकल चलानी चाहिए जिससे कई तरह की बीमारियों से भी हम बच सकते है। लोग उनकी इस पहल की सराहना भी कर रहे है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.