Shiva Sahu Fraud News: जमीन खा गई या आसमान निगल गया?.. आखिर शिवा साहू को क्यों नहीं ढूंढ पा रही पुलिस, उठ रहे सवाल
Shiva Sahu Fraud News
सारंगढ़-बिलाईगढ़: प्रदेश के महाठग शिव साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के एक महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ (Shiva Sahu Fraud News) शिवा साहू तक नहीं पहुँच पाया है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
हालाँकि इस महा ठगी के वारदात में शामिल शिवा साहू के खास आदमी मिथलेश साहू, शिवा के पिता और एक एजेंट को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। (Shiva Sahu Fraud News) लेकिन ठगी का मुख्य आरोपी शिवा साहू आज भी पुलिस के साथ आंख-मिचौली का खेल खेल रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही या फिर गिरफ्तार करना नहीं चाहती?

Facebook



