व्यापारी के घर हुई लाखों की चोरी, जांच करने घर पहुंची पुलिस की फटी रह गई आंखे, मिली ऐसी चीज
Cash recovered from businessman's house in Bhatgaon: व्यपारी के घर में मिला दो करोड़ 76 हजार कैश मिला, कल व्यापारी के घर हुई थी चोरी
20 workers join BJP
Cash recovered from businessman’s house in Bhatgaon: सारंगढ़। छत्तीसगढ़ में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद है। चोरी और लूट की बारदातें आए दिन बढ़ती जा रही है। हाल ही में व्यापारी के घर से चोरी की बारदात का मामला सामने आया है। बता दें भटगांव थाना क्षेत्र में व्यापारी के घर से बीती रात लगभग 15 लाख नगदी समेत पांच लाख के जेवत की चोरी का मामला सामने आया था। अब इस चोरी में एक नया मोड़ सामने आया है, जहां जांच करने पहुंची पुलिस ने व्यापारी के घर से ही 2 करोड़ 76 हजार 400 रुपए नगदी बरामद किए है।
Cash recovered from businessman’s house in Bhatgaon: बता दें बीते दिन व्यापारी शोभित नामदेव के यहां चोरी हुई थी। जिसके बाद व्यपारा ने 15 लाख नगद और जेवरात की चोरी की रिर्पोट लिखाई थी। जिसके बाद जांच करने पहुंची पुलिस ने व्यापारी के घर से केश बरामद किया है। यहां पुलिस को नोट से भरे चार बैग मिले है। इतना केश देख पुलिस ने कैश गिनने की मशीन बुलाई गई है। फिलहाल इस मामले में व्यापारी से संतोषजनक जबाव न मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी है। अब इस मामले में जांच के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते है। इतनी बड़ी मात्रा में व्यापारी के घर से रकम मिलना नगर में बना चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- चुनावी साल में प्रदेश में दिग्गजों का लगा जमावड़ा, 24 जून को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एमपी दौरा
ये भी पढ़ें- पानी ने बढ़ाई परेशानी, स्वास्थ्य केंद्र में तैरते दिखे पलंग, डॉक्टरों ने लगाए कई गंभीर आरोप

Facebook



