Smriti Irani in Ayodhya
Smriti Irani’s MP tour: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही है। हर चुनावी दल अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पुर जोर कोशिश कर रहे है। इस दौरान प्रदेश में दिग्गजों का जमावड़ा भी लगा हुआ है। चुनावी साल में पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं का कार्यक्रम तय है।
Smriti Irani’s MP tour: इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एमपी दौरा तय किया गया है। जिसके तहत 24 जून को मंत्री ईरानी इंदौर के दौरे पर रहेंगी। वे यहां राऊ में बुद्धिजीवियों से संवाद करेंगी। गौरतलब है कि इस वक्त मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी का महाजनसंपर्क चल रहा है। जिसके तहत केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता के बीच बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- पानी ने बढ़ाई परेशानी, स्वास्थ्य केंद्र में तैरते दिखे पलंग, डॉक्टरों ने लगाए कई गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें- आरोपी पीड़ित के परिवार वालों के साथ कर रहे थे ऐसा काम, युवक के गले में पट्टा डालकर पिटाई के मामले में बड़ा खुलासा