Sarguja Post Poll News: मतदान कराकर लौटे कर्मियों का कलेक्टर ने फूलों से किया स्वागत.. एसपी ने भी बजाई सम्मान में ताली, देखें तस्वीर
संगवारी मतदान केंद्रों में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराकर लौटी महिला मतदान कर्मियों का भी उत्साह का साथ स्वागत किया गया और बधाई दी गई।
Sarguja Post Poll News
अम्बिकापुर: विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के तीनों विधान सभाओं में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न मतदान संपन्न कराकर मतदान दलों की सकुशल वापसी शुरू हो गई है। मतदान कराकर लौटे सबसे पहले दल का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुन्दन कुमार तथा एसपी सुनील शर्मा ने स्वागत किया। लुण्ड्रा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 31 रामनगर से सफलतापूर्वक मतदान कराकर लौटे पहले दल का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक सभी सदस्यों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
उन्होंने बधाई देते हुए मतदान दल का कुशलक्षेम जाना। इसी तरह संगवारी मतदान केंद्रों में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराकर लौटी महिला मतदान कर्मियों का भी उत्साह का साथ स्वागत किया गया और बधाई दी गई। संगवारी मतदान केंद्र बरगंवा 02 मतदान केंद्र क्रमांक 03, बरगंवा 01 मतदान केंद्र क्रमांक 02, बरगंई मतदान केंद्र क्रमांक 06 सीतापुर से महिला मतदान कर्मी मतदान संपन्न कराकर लौटी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्य संपादित एवं संपन्न कराने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों सहित जिले के नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

ये रहा सरगुजा जिले का वोटिंग प्रतिशत –
कुल औसत मतदान- 67.98%
विधानसभा क्षेत्र लुण्ड्रा – 70.50%
विधानसभा क्षेत्र अम्बिकापुर -65.05 %
विधानसभा क्षेत्र सीतापुर – 68.40%

Facebook




