Sati Ho Gai Mahila : अंतिम संस्कार के चंद घंटे बाद पति की चिता पर जिंदा लेट गई पत्नी? बर्दाश्त नहीं पर पाई जीवनसाथी की मौत का सदमा

अंतिम संस्कार के चंद घंटे बाद पति की चिता पर जिंदा लेट गई पत्नी? Sati Ho Gai Mahila: Lady lies on her husband's funeral pyre after his death in CG

Sati Ho Gai Mahila : अंतिम संस्कार के चंद घंटे बाद पति की चिता पर जिंदा लेट गई पत्नी? बर्दाश्त नहीं पर पाई जीवनसाथी की मौत का सदमा

Sati Ho Gai Mahila


Reported By: Avinash Pathak,
Modified Date: July 16, 2024 / 01:58 pm IST
Published Date: July 16, 2024 1:56 pm IST

रायगढ़ः Sati Ho Gai Mahila छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चिटकाकानी गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसकी पत्नी लापता है। महिला के कपड़े और सामान पति की चिता के पास मिले हैं। गांव वाले महिला के पति की चिता में कूदकर सती होने की आशंका जता रहे हैं। महिला की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद फॉरेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम सैंपल लेकर जांच में जुट गई है।

Read More : IND Vs SL : हार्दिक पांड्या होंगे रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी! श्रीलंका में संभालेंगे टीम इंडिया की कमान, इन मैचों से रह सकते हैं बाहर

Sati Ho Gai Mahila दरअसल, रायगढ़ जिले के चिटकाकानी गांव में रहने वाले जगदेव गुप्ता की रविवार को मौत हो गई, जिनका देर शाम उसका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम क्रिया कर परिजन और ग्रामीण अपने-अपने घर चले गए। इसी बीच रात 11 बजे मृतक जगदेव गुप्ता की पत्नी गुलापी बाई लापता हो गई। गांव के लोगों ने आसपास पतासाजी की तो गुलापी बाई का कोई पता नहीं चला। इसी बीच गांव के बाहर शमशान घाट में जिस जगह पर जगदेव गुप्ता का अंतिम संस्कार किया गया था वहां गुलापी बाई के कपड़े और चप्पल मिले हैं। ये वही कपड़े थे जिसे कल गुलाबी बाई ने पहना था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पति की मौत से दुखी होकर गुलापी बाई ने चिता में कूद कर आत्मदाह कर लिया। परिजनों ने चक्रधर नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

Read More : Anjali Arora Hot sexy video: अपने इस पोस्ट में अंजलि अरोड़ा ने मचाया बवाल, देखकर आपकी भी थम जाएगी आपकी सांसे, अब वीडियो हुआ वायरल 

महिला के लापता होने पर उठ रहे कई सवाल

हालांकि अब तक महिला के सती होने की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन महिला का यूं पति की मौत के बाद अचानक लापता हो जाना और पति की चिता के पास महिला के मिले सामान ने कई सवालों को जन्म दे दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।