स्कूलों की ​खुली पोल! इस विकासखंड में 76 शिक्षक मिले गैरहाजिर, काटा जाएगा वेतन

76 teachers found absent in schools: शनिवार को केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा के नेतृत्व में प्रशासन की अलग अलग करीब 8 टीमों ने स्कूलों में दबिश दी, इस दौरान अधिकारियों के होश उड़ गए जब उन्होंने देखा कि विकासखंण्ड में लगभग 76 शिक्षक अनुपस्थित हैं।

स्कूलों की ​खुली पोल! इस विकासखंड में 76 शिक्षक मिले गैरहाजिर, काटा जाएगा वेतन

76 teachers found absent in schools

Modified Date: December 10, 2022 / 04:51 pm IST
Published Date: December 10, 2022 4:45 pm IST

76 teachers found absent in schools: केशकाल। स्कूलों में शिक्षकों का अनुपस्थित रहना कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब उनकी अनुपस्थिति पर कार्रवाही से हड़कंप मचा हुआ है। केशकाल विकासखंड अंतर्गत इन दिनों शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। आए दिन ग्रामीणों के द्वारा स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत की जा रही थी। इसी कड़ी में विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति की शिकायत मिलने पर कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर शनिवार को केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा के नेतृत्व में प्रशासन की अलग अलग करीब 8 टीमों ने स्कूलों में दबिश दी, इस दौरान अधिकारियों के होश उड़ गए जब उन्होंने देखा कि विकासखंण्ड में लगभग 76 शिक्षक अनुपस्थित हैं।

read more: CBSE 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल डेट का हुआ ऐलान, इतनी तारीख से शुरू होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं

इसके बाद एसडीएम ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन भी भेज दिया गया है। पिछले दिनों भी ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिल कर शिकायत की थी। जिसके बाद एसडीएम ने प्राथमिक शाला नवागढ़ में लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे सहायक शिक्षक को नोटिस थमाया था।

 ⁠

read more: Video : 24 वर्षीय युवती को घर से जबरन उठा ले गई 50 लोगों की भीड़, वीडियो देख ​दहल उठेगा दिल

लापरवाह शिक्षकों पर बड़े पैमाने पर कार्यवाही

76 teachers found absent in schools:: वहीं शनिवार को प्रशासन ने विशेष अभियान चलाते हुए ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर बड़े पैमाने पर कार्यवाही की है। एसडीएम शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार हमने आठ टीमें बनाई थी। जिन्होंने केशकाल विकासखंड के अलग अलग स्कूलों में जाकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शाला समय में अनुपस्थित पाए गए कुल 76 शिक्षकों को हमने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर सम्बंधित शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उनका एक दिन का वेतन भी काटा जाएगा।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com