CBSE 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल डेट का हुआ ऐलान, इतनी तारीख से शुरू होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं
CBSE Practical Exam Date 2023 CBSE ने 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख का किया ऐलान, गाइडलाइन जारी
CBSE Practical Exam Date 2023
CBSE Practical Exam Date 2023: इस साल बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार अब जाकर खत्म हो गया है। परीक्षआ तारीखों का ऐलान पहले ही हो चुका है जिसके बाद आज प्रैक्टिकल डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं की तारीख का ऐलान कर दिया है। साथ ही परीक्षा को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।
जनवरी से शुरू होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम
CBSE Practical Exam Date 2023: सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 10वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटर्नल एसेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क 1 जनवरी 2023 से आयोजित किया जाएंगी। हालांकि विषयवार कार्यक्रम संबंधित स्कूल जारी करेंगे। अधिसूचना में स्कूलों के साथ-साथ छात्रों के लिए जरूरी निर्देश दिये गये हैं जो कि प्रायोगिक परीक्षाओं, परियोजना कार्य और आंतरिक मूल्यांकन के लिए अनिवार्य होंगे।
गाइडलाइन हुई जारी – CBSE Practical Exam Date 2023
CBSE Practical Exam Date 2023: जारी की गई गाइडलाइन में ये साफ साफ लिखा गया है कि छात्र जिस विषय का प्रैक्टिकल एग्जाम देने वाले हैं, उसके सिलेबस के बारे में उनके साथ- साथ उनके अभिभावकों को भी जानकारी होनी चाहिए। स्कूल प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए जो भी कार्यक्रम तय करेगा, छात्रों को उसी हिसाब से तैयारी करनी होगी और उसी दिन स्कूल में उपस्थित होगा। अगर कोई छात्र किसी भी कारणवश अनुपस्थित होता है तो ऐसे में उसे दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए छात्र अपने स्कूलों में जाकर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- अस्पताल बना जंग का मैदान! आपस में भिड़े सास और दामाद, बेटी के साथ किया था ऐसा काम, वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- महाराज के बाद बेटे को बीजेपी में मिली एंट्री, बड़ी जिम्मेदारी के साथ संभालेंगे ये काम
ये भी पढ़ें- घर से हत्या की सोच निकला युवक ने महिला उबर चालक को उतारा मौत के घाट, आरोपी का कंफेशन सुन रह जाएंगे हैरान

Facebook



