रायपुर: Screenshot of old news ibc24 सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की भरमार है, जो लोगों को गुमराह करते हैं। ऐसा ही IBC24 एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि धान ‘खरीदी पंजीयन की तारीख 17 नवंबर तक बढ़ी, CM भूपेश बोले- किसानों की सुविधा को देखते हुए बढ़ाई गई अवधि’ लेकिन आपको बता दें कि ये खबर 28 मार्च 2021 की है, जिसका स्क्रीनशॉट अभी वायरल किया जा रहा है और चैनल की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि ये खबर पुरानी है।
Screenshot of old news ibc24 IBC24 आपसे निवेदन करता है कि ऐसी भ्रामक खबरों पर भरोसा न करें और न ही ऐसे भ्रामक स्क्रीनशॉट को आगे वायरल करें। भ्रामक खबरों का प्रसार किए जाने को लेकर कार्रवाई भी हो सकती है। IBC24 की खबरों के लिए https://www.ibc24.in/ विजिट करें।