सावधान! IBC24 की पुरानी खबर का स्क्रीनशॉट वायरल कर फैलाया जा रहा भ्रम, चैनल की छवि खराब करने की कोशिश

सावधान! IBC24 की पुरानी खबर का स्क्रीनशॉट वायरल कर फैलाया जा रहा भ्रम! Screenshot of old news of IBC24 is being spread by viral

  •  
  • Publish Date - October 30, 2021 / 06:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

रायपुर: Screenshot of old news ibc24 सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की भरमार है, जो लोगों को गुमराह करते हैं। ऐसा ही IBC24 एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया ​जा रहा है कि धान ‘खरीदी पंजीयन की तारीख 17 नवंबर तक बढ़ी, CM भूपेश बोले- किसानों की सुविधा को देखते हुए बढ़ाई गई अवधि’ लेकिन आपको बता दें कि ये खबर 28 मार्च 2021 की है, जिसका स्क्रीनशॉट अभी वायरल किया जा रहा है और चैनल की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि ये खबर पु​रानी है।

Read More: मशहूर चर्च के सामने टिक-टॉक स्टार ने प्रेमिका के साथ ली अश्लील तस्वीरें, कोर्ट ने 10 माह के लिए भेजा जेल 

Screenshot of old news ibc24 IBC24 आपसे निवेदन करता है कि ऐसी भ्रामक खबरों पर भरोसा न करें और न ही ऐसे भ्रामक स्क्रीनशॉट को आगे वायरल करें। भ्रामक खबरों का प्रसार किए जाने को लेकर कार्रवाई भी हो सकती है। IBC24 की खबरों के लिए https://www.ibc24.in/ विजिट करें।

Read More: दिसंबर में सवाई माधोपुर के इस शाही महल में होगी कैटरीना-विक्की कौशल की शादी? सामने आया एक्ट्रेस का बड़ा बयान