PM मोदी के बस्तर दौरे से पहले लीक हो गई स्क्रिप्ट! PCC चीफ बोले- ‘लिख कर रख लीजिए यही होने वाला है’
Script leaked before PM Modi's Bastar visit: कांग्रेस ने एक कार्टून पोस्ट करके भविष्यवाणी की है कि पीएम मोदी को बस्तर दौरे से पहले स्क्रिप्ट मिल चुकी है। लिखकर रख लीजिए कल एक भी सवाल का जवाब नहीं मिलेगा।
Script leaked before PM Modi’s Bastar visit: रायपुर। PM नरेंद्र मोदी का कल बस्तर लोकसभा में दौरा होगा। दीपक बैज ने कहा बस्तर दौरे से पहले PM मोदी का स्क्रिप्ट लीक हुआ । राजनांदगांव की लाठी वाली स्क्रिप्ट लीक हो गई है। बीजेपी परेशान है आखिर स्क्रिप्ट कैसे लीक हो गई । अब PM के घड़ियाली आंसू बहाने से फर्क नहीं पड़ेगा।
बता दें कि पीएम मोदी कल बस्तर के दौरे पर रहेंगे, जहां वे एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोल दिया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने एक कार्टून पोस्ट करके भविष्यवाणी की है कि पीएम मोदी को बस्तर दौरे से पहले स्क्रिप्ट मिल चुकी है। लिखकर रख लीजिए कल एक भी सवाल का जवाब नहीं मिलेगा।
read more: फडणवीस ने एकनाथ खडसे का कभी विरोध नहीं किया: भाजपा नेता बावनकुले
कांग्रेस ने एक्स पर कार्टून पोस्ट कर कहा- ”⚡️भविष्यवाणी⚡️
कल बस्तर पधार रहे हैं साहब, स्क्रिप्ट उन्हें मिल चुकी है, लिख कर रख लीजिए यही होने वाला है ,
एक भी आपके सवालों का जवाब कल भी नहीं दिया जाएगा, भाजपा को ‘वोट रूपी’ लाठी अब जनता मारेगी”
⚡️भविष्यवाणी⚡️
कल बस्तर पधार रहे हैं साहब , स्क्रिप्ट उन्हें मिल चुकी है , लिख कर रख लीजिए यही होने वाला है।
एक भी आपके सवालों का जवाब कल भी नहीं दिया जाएगा।
भाजपा को ‘वोट रूपी’ लाठी अब जनता मारेगी। pic.twitter.com/xC9xPoW6X3
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 7, 2024
वहीं PCC चीफ दीपक बैज ने PM मोदी से 2 सवाल पूछा है। छत्तीसगढ़ में आदिवासियों को 32% आरक्षण कब मिलेगा? 32% ST आरक्षण को राजभवन में BJP सरकार ने क्यों रोका है? PM बताएं केंद्र की बेचने वाली सूची में नगरनार प्लांट क्यों है? दीपक बैज ने कहा है कि कल बस्तर में जुमलों की बारिश होने वाली है।
read more: लोकसभा चुनाव में कितने दलबदलुओं को भाजपा ने दिया टिकट? आंकड़ा देख नहीं होगा यकीन
वहीं उप मुख्यमंत्री अरुण साव के कांग्रेस में दूल्हा है और ना कोई बाराती है वाले बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलट वार किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस में दूल्हा और बाराती दोनों है। कवासी लखमा से अच्छा दूल्हा कोई हो सकता है क्या? BJP मुद्दों से बचने दूल्हा-बाराती की बात कह रही है। अरुण साव के BJP 11 और कांग्रेस का स्कोर शून्य रहेगा वाले बयान पर दीपक बैज ने कहा हमारा स्कोर पिछले चुनाव से बेहतर रहेगा ।

Facebook



