Kondagaon News: ‘मैं पीकर आया हूं तो…ज्यादा से ज्यादा मुझे हटा दिया जाएगा, मीटिंग में नशे में पहुंचा सचिव सस्पेंड
Kondagaon News: ग्रामीणों ने बताया कि सचिव ललित सेठिया ग्रामसभा में शराब के नशे में पहुंचे थे और जब ग्रामीणों ने उनसे विकास कार्यों का विवरण मांगा तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना ढंग से व्यवहार किया।
- सचिव नशे की हालत में सभा में शामिल
- सभा को निरस्त करने का निर्णय
- शासकीय दायित्वों में गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता
कोण्डागांव: Kondagaon News, जनपद पंचायत कोण्डागांव के ग्राम पंचायत पुसावण्ड के ग्राम सभा में पंचायत सचिव शराब के नशे में पहुंचे थे। यह मामला मीडिया में प्रमुखता से दिखाया गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शराबी पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है।
सचिव नशे की हालत में सभा में शामिल
जनपद पंचायत कोण्डागांव के ग्राम पंचायत पुसावण्ड में आयोजित ग्राम सभा उस समय विवादों में घिर गई जब सचिव पर नशे की हालत में सभा में शामिल होने का आरोप लगा। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव ललित सेठिया ग्रामसभा में शराब के नशे में पहुंचे थे और जब ग्रामीणों ने उनसे विकास कार्यों का विवरण मांगा तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना ढंग से व्यवहार किया।
read more: अलबामा में बंदूकधारियों ने भीड़ पर गोलीबारी की, दो की मौत और 12 घायल
सभा को निरस्त करने का निर्णय
यहां तक कि सचिव ने सार्वजनिक रूप से यह कह दिया कि मैं पीकर आया हूं तो मेरा क्या होगा। ज्यादा से ज्यादा मुझे हटा दिया जाएगा। इस बयान से ग्रामसभा में उपस्थित ग्रामीण, सरपंच और नोडल अधिकारी भड़क उठे और सभा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया।
Kondagaon News, इस घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया। जिला पंचायत कोण्डागांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मामले की जांच कराई, जिसमें सचिव के नशे में होने की पुष्टि चिकित्सकीय रिपोर्ट से हुई। इस पर तत्काल प्रभाव से सचिव ललित सेठिया को निलंबित कर दिया गया है। आदेशानुसार उन्हें निलंबन अवधि में मुख्यालय कोण्डागांव में रहने का निर्देश दिया गया है।
read more: बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर: दूसरी वरीयता प्राप्त भारत नेपाल के खिलाफ शुरू करेगा अभियान
शासकीय दायित्वों में गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता
वहीं सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत बोलबोला के सचिव नवल नेताम को सौंपा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदेश में उल्लेख किया है कि ललित सेठिया ने अपने शासकीय दायित्वों में गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता बरती है, जो कि छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के तहत दंडनीय अपराध है।

Facebook



