Kondagaon News: ‘मैं पीकर आया हूं तो…ज्यादा से ज्यादा मुझे हटा दिया जाएगा, मीटिंग में नशे में पहुंचा सचिव सस्पेंड

Kondagaon News: ग्रामीणों ने बताया कि सचिव ललित सेठिया ग्रामसभा में शराब के नशे में पहुंचे थे और जब ग्रामीणों ने उनसे विकास कार्यों का विवरण मांगा तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना ढंग से व्यवहार किया।

Kondagaon News: ‘मैं पीकर आया हूं तो…ज्यादा से ज्यादा मुझे हटा दिया जाएगा, मीटिंग में नशे में पहुंचा सचिव सस्पेंड

Reported By: Anjay Yadav,
Modified Date: October 5, 2025 / 08:17 pm IST
Published Date: October 5, 2025 8:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सचिव नशे की हालत में सभा में शामिल 
  • सभा को निरस्त करने का निर्णय
  • शासकीय दायित्वों में गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता

कोण्डागांव: Kondagaon News, जनपद पंचायत कोण्डागांव के ग्राम पंचायत पुसावण्ड के ग्राम सभा में पंचायत सचिव शराब के नशे में पहुंचे थे। यह मामला मीडिया में प्रमुखता से दिखाया गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शराबी पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है।

सचिव नशे की हालत में सभा में शामिल

जनपद पंचायत कोण्डागांव के ग्राम पंचायत पुसावण्ड में आयोजित ग्राम सभा उस समय विवादों में घिर गई जब सचिव पर नशे की हालत में सभा में शामिल होने का आरोप लगा। ग्रामीणों ने बताया कि सचिव ललित सेठिया ग्रामसभा में शराब के नशे में पहुंचे थे और जब ग्रामीणों ने उनसे विकास कार्यों का विवरण मांगा तो उन्होंने गैर जिम्मेदाराना ढंग से व्यवहार किया।

read more: अलबामा में बंदूकधारियों ने भीड़ पर गोलीबारी की, दो की मौत और 12 घायल

 ⁠

सभा को निरस्त करने का निर्णय

यहां तक कि सचिव ने सार्वजनिक रूप से यह कह दिया कि मैं पीकर आया हूं तो मेरा क्या होगा। ज्यादा से ज्यादा मुझे हटा दिया जाएगा। इस बयान से ग्रामसभा में उपस्थित ग्रामीण, सरपंच और नोडल अधिकारी भड़क उठे और सभा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया।

Kondagaon News, इस घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया। जिला पंचायत कोण्डागांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मामले की जांच कराई, जिसमें सचिव के नशे में होने की पुष्टि चिकित्सकीय रिपोर्ट से हुई। इस पर तत्काल प्रभाव से सचिव ललित सेठिया को निलंबित कर दिया गया है। आदेशानुसार उन्हें निलंबन अवधि में मुख्यालय कोण्डागांव में रहने का निर्देश दिया गया है।

read more:  बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर: दूसरी वरीयता प्राप्त भारत नेपाल के खिलाफ शुरू करेगा अभियान

शासकीय दायित्वों में गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता

वहीं सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत बोलबोला के सचिव नवल नेताम को सौंपा गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदेश में उल्लेख किया है कि ललित सेठिया ने अपने शासकीय दायित्वों में गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता बरती है, जो कि छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के तहत दंडनीय अपराध है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com