बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर: दूसरी वरीयता प्राप्त भारत नेपाल के खिलाफ शुरू करेगा अभियान
बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर: दूसरी वरीयता प्राप्त भारत नेपाल के खिलाफ शुरू करेगा अभियान
गुवाहाटी, पांच अक्टूबर (भाषा) मौजूदा और पूर्व जूनियर विश्व नंबर एक खिलाड़ियों से सजी दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय टीम सोमवार से यहां राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में शुरू हो रही बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के मिश्रित टीम स्पर्धा में नेपाल के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की 17 साल बाद भारत में वापसी हो रही है। इसका आयोजन दो चरणों में छह से 19 अक्टूबर तक किया जाएगा। पहले मिश्रित टीम प्रतियोगिता (सुहांदिनाता कप) का आयोजन होगा जिसके बाद व्यक्तिगत (आई-लेवल कप) स्पर्धाएं खेली जायेंगी।
अनुभवी खिलाड़ी उन्नति हुड्डा और रक्षिता श्री की अगुवाई में भारतीय टीम इस बार घरेलू सरजमीं पर ऐतिहासिक प्रदर्शन के उम्मीद के साथ उतरेगी।
भारत को ग्रुप एच में यूएई, श्रीलंका और नेपाल के साथ रखा गया है। टीम इस ग्रुप में शीर्ष पर रहने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इस बार टूर्नामेंट को नये ‘बेस्ट-ऑफ-थ्री’ रिले स्कोरिंग प्रारूप में खेला जायेगा। जिसमें हर सेट 45 अंकों तक खेला जाएगा।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, ‘‘इस बार भी हम कई पदकों की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि अधिकांश खिलाड़ी पिछले एक साल से इसी स्थल पर अभ्यास कर रहे हैं।’’
सोमवार को नेपाल के खिलाफ मुकाबले से अभियान की शुरुआत करने के बाद भारत के सामने श्रीलंका और यूएई की चुनौती होगी।
भारत का नॉकआउट चरण में मुकाबला पूर्व चैंपियन दक्षिण कोरिया से हो सकता है। यह टीम की पदक की संभावनाओं को तय करने वाला मुकाबला साबित हो सकता है।
14 बार का विजेता चीन, गत चैंपियन इंडोनेशिया, जापान, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया को टूर्नामेंट का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
भारत पिछली बार जापान से क्वार्टरफाइनल में बेहद करीबी मुकाबले में हार गया था।
भारत ने विश्व जूनियर में अब तक 11 व्यक्तिगत पदक जीते हैं। टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पुणे 2008 में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतना रहा है। मौजूदा टीम हालांकि इससे से बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता रखती है।
भारत को पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद बालिका एकल मुकाबलों से होगी जहां विश्व जूनियर की शीर्ष खिलाड़ी तन्वी शर्मा, एशियाई अंडर-19 की कांस्य पदक विजेता वेनाला के. और चीन ओपन की क्वार्टर फाइनलिस्ट उन्नति हुड्डा के अलावा रक्षिता श्री चुनौती पेश करेंगी।
भारत के विदेशी एकल कोच पार्क ताए-सांग ने कहा, ‘‘एकल वर्ग में चुनौती पेश कर रही हमारी चारों लड़कियां पदक की प्रबल दावेदार हैं। वे स्वर्ण पदक की होड़ में होंगी। लड़के भी किसी को भी हरा सकते हैं और घरेलू माहौल में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।’’
बालक वर्ग में विश्व जूनियर रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज रौनक चौहान के साथ , ज्ञान दत्तु टीटी से पदक की उम्मीद होगी।
युगल वर्ग में भार्गव राम आरिगेला और विश्व तेज गोब्बुरु भी खिताब के दावेदार हैं। यह जोड़ी इसी साल बालक वर्ग की शीर्ष युगल जोड़ी बनी है।
भारत के युगल विशेषज्ञ कोच इवान सोजोनोव ने कहा, ‘‘मुझे पता है कि भारत ने युगल में कभी पदक नहीं जीता है, लेकिन इस बार हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों ने इस स्थल पर काफी अभ्यास किये हैं और यह अनुभव उनके बहुत काम आएगा।’’
दर्शकों के लिए इस प्रतियोगिता में निशुल्क प्रवेश रहेगा । सेमीफाइनल और फाइनल मैचों का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर होगा।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता

Facebook



