बिरनपुर से दो महीने बाद हटाई गई धारा 144, अभी भी तैनात है पुलिस बल
Section 144 removed from Biranpur : जिले के बिरनपुर से दो महीने बाद धारा 144 को हटा दिया गया है। धारा 144 के हटने के बाद पुलिस ने बिरनपुर
5 to 6 women buried in the soil in Bhopal
बेमेतरा : Section 144 removed from Biranpur : जिले के बिरनपुर से दो महीने बाद धारा 144 को हटा दिया गया है। धारा 144 के हटने के बाद पुलिस ने बिरनपुर से बैरिकेड्स हटा लिए है, लेकिन बिरनपुर में अस्थाई चौकी पर पुलिस अभी भी तैनात है।
Section 144 removed from Biranpur : बता दें कि, बेमेतरा जिले के बिरनपुर में बीते महीनों संप्रदायिक दंगे हुए थे। इन दंगों में 3 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद हिंसा को काबू में करने के लिए बिरनपुर में धारा 144 लागू कर दी गई थी। धारा 144 लागू के होने के बाद से बिरनपुर गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया था और इसके बाद से कई महीनों तक बिरनपुर गांव छावनी में तब्दील रहा। वहीं बिरनपुर गांव से धारा 144 हटाने के बाद भी गांव में अस्थाई चौकी पर पुलिस अभी भी तैनात है।

Facebook



