छत्तीसगढ़: अब सिर्फ इतने बजे तक ही खुली रहेंगी शराब की दुकानें, दिवाली से पहले नया टाइम टेबल जारी
अब सिर्फ इतने बजे तक ही खुली रहेंगी शराब की दुकानें! Sharab Dukan Kab Khulega: District Administration Changes Timetable of Liquor Shop
All Liquor shops will close
कोंडागांव: Sharab Dukan Kab Khulega कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ के जारी प्रावधानुसार जिले में कानून व्यवस्था की दृष्टि से मदिरा दुकानों के संचालन हेतु समय निर्धारित किया गया है। जिसके तहत जिले की मदिरा दुकानें अब प्रातः 9.00 बजे खुलने सहित रात्रि 10.00 बजे बंद होंगी।
Read More: 11 साल के मासूम से मौलवी ने की घिनौनी करतूत, कमरे में ले जाकर करवाता था ये काम
Sharab Dukan Kab Khulega उक्त नियत समयावधि के अनुरूप मदिरा दुकानों के संचालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

Facebook



