Gariaband News: बीमार हाथी ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
Gariaband News: मैनपुर क्षेत्र में आज सुबह बीमार और आक्रामक हाथी ने कोदोमाली-तौरेगा निवासी 45 वर्षीय जंगल सिंह पर हमला कर उसकी जान ले ली।
Gariaband News/Image Credit: IBC24
- गरियाबंद के मैनपुर क्षेत्र में बीमार हाथी ने मचाया आतंक।
- खेत जा रहे ग्रामीण को उतारा मौत के घाट।
- घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल।
Gariaband News: गरियाबंद: मैनपुर क्षेत्र में आज सुबह बीमार और आक्रामक हाथी ने कोदोमाली-तौरेगा निवासी 45 वर्षीय जंगल सिंह पर हमला कर उसकी जान ले ली। जंगल में शौच के लिए निकले जंगल सिंह पर हाथी ने अचानक धावा बोल दिया। घटना इतनी भयावह थी कि परिजनो की आंखों के सामने उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र मे शोक और दहशत का वातावरण बन गया है।
हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही वन विभाग की टीम
Gariaband News: बताया जा रहा है कि, उक्त हाथी लंबे समय से बीमार है और इसी कारण असामान्य रूप से आक्रामक हो रहा है। उसे नेशनल हाईवे 130 सी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाने और बीमार हाथी के उपचार का प्रयास कर रही है। उदंती सीता नदी टाइगर प्रोजेक्ट के उपनिदेशक वरुण जैन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि टीम पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रही है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक और दहशत में डुबो दिया है।

Facebook



