Bipasha Basu Vs Jennifer Winget: बॉलीवुड की इन दो हसीनाओं में कौन है सबसे अमीर? करण सिंह ग्रोवर की Ex या मौजूदा पत्नी?

करण सिंह ग्रोवर ने तीन शादियां की हैं, जिनमें से दो तलाकशुदा हैं। उनकी तीसरी पत्नी बिपाशा बसु हैं और दूसरी एक्स वाइफ जेनिफर विंगेट। दोनों ही अपनी कमाई और शोहरत में खास जगह रखती हैं। आइए जानते हैं, इनमें कौन ज्यादा अमीर है।

Bipasha Basu Vs Jennifer Winget: बॉलीवुड की इन दो हसीनाओं में कौन है सबसे अमीर? करण सिंह ग्रोवर की Ex या मौजूदा पत्नी?

(Bipasha Basu vs Jennifer Winget,Image Credit: instagram)

Modified Date: October 12, 2025 / 11:13 am IST
Published Date: October 12, 2025 10:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • जेनिफर विंगेट टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, जिनकी नेटवर्थ लगभग 45-58 करोड़ रुपये है।
  • बिपाशा बसु बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिनकी कुल संपत्ति करीब 130 करोड़ रुपये बताई जाती है।
  • फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बावजूद बिपाशा जेनिफर से ज्यादा अमीर हैं।

मुंबई: Bipasha Basu Vs Jennifer Winget: टेलीविजन और बॉलीवुड के फेमस एक्टर करण सिंह ग्रोवर की पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है। तीन शादियां करने वाले करण की दो पूर्व पत्नियां जेनिफर विंगेट और वर्तमान पत्नी बिपाशा बसु सोशल मीडिया और मीडिया में काफी ज्यादा आकर्षित करती हैं। फैंस खासतौर पर जानना चाहते हैं कि इन दोनों में कौन ज्यादा अमीर है। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।

जेनिफर विंगेट का करियर और कमाई

 

 

 ⁠
Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Jennifer Winget (@jenniferwinget1) द्वारा साझा की गई पोस्ट

करण सिंह ग्रोवर की दूसरी पत्नी जेनिफर विंगेट टीवी इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। जेनिफर को खास पहचान ‘कसौटी जिंदगी की’ में श्वेता तिवारी की बेटी का किरदार निभाकर मिली। जेनिफर विंगेट प्रति एपिसोड 1.5 से 2 लाख रुपये तक फीस लेती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 45 से 58 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है। ‘बेपनाह’, ‘बेहद’ और ‘दिल मिल गए’ जैसे शो में उनकी एक्टिंग को खूब प्रशंसा मिली।

बिपाशा बसु का फिल्मी सफर और संपत्ति

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bipasha Basu (@bipashabasu)

वहीं, करण सिंह ग्रोवर की तीसरी और वर्तमान पत्नी बिपाशा बसु ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी सुपरहिट फिल्मों जैसे ‘राज’, ‘नो एंट्री’ में काम किया है। 2015 के बाद से बिपाशा फिल्मों और वेब सीरीज में नजर नहीं आई, फिर भी वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। कोइमॉइ की रिपोर्ट के अनुसार, बिपाशा की कुल संपत्ति लगभग 130 करोड़ रुपये है। वह फिल्मों के लिए 1 से 3 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज करती थीं। इसके अतिरिक्त, ब्रांड एंडोर्समेंट, इवेंट्स और निवेश से भी उनकी अच्छी आमदनी होती है। बताया जाता है कि एक स्टेज शो के लिए बिपाशा 2 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।

कौन है सबसे ज्यादा अमीर?

फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बाद भी बिपाशा बसु की कमाई और संपत्ति जेनिफर विंगेट से कहीं ज्यादा है। इसलिए कहा जा सकता है कि दोनों में से सबसे ज्यादा अमीर बिपाशा बसु ही हैं।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।