छत्तीसगढ़ के बीजापुर में छह नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में छह नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में छह नक्सली गिरफ्तार
Modified Date: July 30, 2025 / 09:15 pm IST
Published Date: July 30, 2025 9:15 pm IST

बीजापुर, 30 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में दो पर इनामा था।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान बासागुड़ा थानाक्षेत्र के धरमापुर गांव के उईका सेयतु (32), कुंजाम सोमलू (35), पदम सन्नू (31), उईका नागेश (29), उईका पायकी (33) और उईका जमली (25) के रूप में हुई है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि नक्सली उईका सेयतु और उईका पायकी पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।

उन्होंने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मंगलवार को सुरक्षाबलों को नक्सल रोधी अभियान के लिए धरमापुर गांव की ओर रवाना किया गया।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर इन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थे और इनके पास से टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज वायर, इलेक्ट्रिक वायर, जमीन खोदने के औजार, माओवादी शहीदी सप्ताह से संबंधित पर्चे और पम्पलेट बरामद किए गए।

पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

भाषा सं संजीव जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में