Naxalite Arrested In Bijapur: 4 माओवादियों को जवानों ने किया गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री समेत अन्य चीजे की गई जब्त
Naxalite Arrested In Bijapur: विस्फोटक एवं भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री, साहित्य सहित 04 माओवादी सदस्य गिरफ्तार किया गया।
Naxalite Arrested In Bijapur / Image Credit : IBC24
बीजापुर : Naxalite Arrested In Bijapur: विस्फोटक एवं भाकपा माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री, साहित्य सहित 04 माओवादी सदस्य गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस बलएवं केरिपु 229 वाहिनी ने संयुक्त कार्यवाही की है। 09 जनवरी 2025 को थाना आवापल्ली एवं केरिपु 229 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर मुरदण्डा, तिम्मापुर, चिल्कापल्ली एवं बायगुड़ा की ओर निकले थे। मुरदण्डा एवं तिम्मापुर मार्ग पर सड़क किनारे 3-4 व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिसे रोड ओपनिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
Naxalite Arrested In Bijapur: पकड़े गये माओवादियों की तलाशी में पास रखे थैला से 01 नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बीयर बॉटल में बनाये गये बम, बिजली का तार, बैटरी एवं माओवादी साहित्य बरामद किया गया। माओवादियों से विस्फोटक सामग्री के परिवहन के सबंध में वैध दस्तावेज मांगा गया, जो किसी प्रकार का दस्तावेज नही होना बताये। मौके पर इनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही करते हुऐ बरामद सामग्री कब्जे में लिया गया एवं उपरोक्त माओवादियों के विरूद्ध थाना आवापल्ली में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

Facebook



