गोबर बेचकर बेटे को कराई NEET की कोचिंग, मेडिकल कॉलेज में मिला प्रवेश, CM भूपेश और विधायक जायसवाल ने दी बधाई

दरअसल, छात्र आलोक सिंह का एमबीबीएस में चयन हो गया है और आलोक सिंह को कांकेर मेडिकल कॉलेज में दाखिला भी मिल गया है।

गोबर बेचकर बेटे को कराई NEET की कोचिंग, मेडिकल कॉलेज में मिला प्रवेश, CM भूपेश और विधायक जायसवाल ने दी बधाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: November 14, 2022 2:43 pm IST

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना ने एक गरीब परिवार के साथ न्याय किया है। इस योजना के माध्यम से एक गरीब परिवार का बेटा भी अब डॉक्टर बनकर अपने सपने पूरा करेगा। दरअसल, छात्र आलोक सिंह का एमबीबीएस में चयन हो गया है और आलोक सिंह को कांकेर मेडिकल कॉलेज में दाखिला भी मिल गया है।

इसके लिए स्थानीय विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्र को बधाई दी है, विधायक विनय जायसवाल ने छात्र को घर जाकर बधाई प्रेषित की है। खास बात यह है कि आलोक के पिता ने मुख्यमंत्री गोधन न्याय योजना का पूरा लाभ उठाते हुए करीब 3 लाख का गोबर बेचा और उसी पैसे से बेटे को नीट की कोचिंग कराई बेटे ने भी मन से पढ़ाई करते हुए नीट का एग्जाम भी पास कर लिया और अब उसे मेडिकल में दाखिला भी मिल चुका है।

उनकी इस उप​लधि पर एमबीबीएस के छात्र आलोक सिंह को सीएम ने बधाई दी, विधायक विनय जायसवाल ने छात्र के घ्ज्ञर पहुंचकर सीएम भूपेश बघेल से भी आलोक सिंह और उनके पिता संतोष सिंह से फोन में बता करवाई और खुद भी बधाई दी।

 ⁠

मनेंद्रगढ़ विधानसभा के नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 के निवासी संतोष सिंह के सुपुत्र आलोक सिंह का सिलेक्शन नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस में हुआ चयन। वर्तमान में आलोक सिंह कांकेर मेडिकल कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं।

read more: कल तक प्रत्याशी के नाम घोषत हो जाएंगे-Mohan Markam | Fast 50 | Watch The Latest Top 50 News Of The Day

read more: Bhanupratappur by-election : कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक समाप्त, भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर हुई चर्चा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com