Soumya Chaurasia Arrested: शराब घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई, सौम्या चौरसिया को किया गिरफ्तार, अब इतने दिनों तक रहेंगी रिमांड पर

Soumya Chaurasia Arrested: शराब घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई, सौम्या चौरसिया को किया गिरफ्तार, अब इतने दिनों तक रहेंगी रिमांड पर

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 08:06 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 08:06 PM IST

Soumya Chaurasia Arrested/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शराब घोटाले में EOW ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया
  • हाईकोर्ट ने 13 जनवरी को जमानत याचिका खारिज की
  • ED ने कोल लेवी घोटाले में 2.66 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच कीं

रायपुर: शराब घोटाले मामले में EOW ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार (Soumya Chaurasia Arrested) कर ली है। गिरफ्तारी कोर्ट में आवेदन पेश करने के बाद की गई। अब 16 जनवरी तक सौम्या चौरसिया EOW की रिमांड पर रहेगी। इस दौरान EOW की टीम उनसे शराब घोटाले से जुड़े मामलों में पूछताछ करेगी।

CG Liquor scam case आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में आरोपी सौम्या चौरसिया ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई थी। जिसे कोर्ट ने 13 जनवरी को खारिज कर दिया। सुनवाई के दौरान सौम्या चौरसिया की ओर से अग्रिम जमानत दिए जाने की मांग की गई थी, वहीं ACB/EOW की ओर से जमानत का कड़ा विरोध किया गया।

बता दें की कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ कोल लेवी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की अचल संपत्तियों को अटैच किया था। ईडी द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार इस कार्रवाई में कुल आठ अचल संपत्तियां अटैच की गई हैं, जिनमें ज़मीन के टुकड़े और रिहायशी फ्लैट शामिल हैं। अटैच की गई संपत्तियों की कुल अनुमानित कीमत करीब 2.66 करोड़ रुपये बताई गई है।

इन्हें भी पढ़े:-

सौम्या चौरसिया को कब गिरफ्तार किया गया?

उन्हें कोर्ट में आवेदन पेश करने के बाद गिरफ्तार किया गया और 16 जनवरी तक रिमांड पर रखा गया है।

उनकी जमानत याचिका का क्या हुआ?

हाईकोर्ट ने 13 जनवरी को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।

EOW उनसे क्या पूछताछ करेगी?

EOW शराब घोटाले से जुड़े मामलों और वित्तीय लेन-देन की जांच करेगी।