Rath Yatra Special Train: रथ यात्रा पर पुरी जा रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी.. छत्तीसगढ़ से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल

Rath Yatra Special Train: रथ यात्रा पर पुरी जा रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी.. छत्तीसगढ़ से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 12:15 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 12:15 pm IST
Rath Yatra Special Train: रथ यात्रा पर पुरी जा रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी.. छत्तीसगढ़ से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल
HIGHLIGHTS
  • साल 2025 में 27 जून, शुक्रवार को जगन्नाथ रथ यात्रा
  • रथयात्रा पर SECR चलाएगा स्पेशल ट्रेनें
  • यह स्पेशल ट्रेन 08893/08894 नंबर से चलेगी

Rath Yatra Special Train: साल 2025 में 27 जून, शुक्रवार को जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभ दिन है। हर साल ओडिशा के पुरी में धूमधाम से मनाया जाता है। यह उत्सव भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को समर्पित होता। बड़ी संख्या में भक्त रथ यात्रा में शमिल होने पुरी के जगन्नाथ मंदिर पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस खास मौके में शामिल होना चाहते हैं तो आपके लिए अच्ची खबर है। दरअसल, SECR ने रथयात्रा महापर्व 2025 के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है।

Read More: Jagannath Rath Yatra 2025: कब है जगन्नाथ रथ यात्रा? यहां जानें सही डेट, महत्व और पौराणिक कथा

Rath Yatra Special Train: ट्रेन का शेड्यूल

बता दें कि, SECR  द्वारा गोंदिया से कटक और वापसी के लिए TOD (Train on Demand) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन 08893/08894 नंबर से चलेगी और कुल 10 फेरो में यात्रियों को रथयात्रा दर्शन के लिए सुविधा देगी।

  1. 08893 (गोंदिया से कटक) 26 जून, 28 जून, 30 जून, 2 जुलाई और 5 जुलाई 2025
  2. 08894 (कटक से गोंदिया) 28 जून, 29 जून, 1 जुलाई, 3 जुलाई और 7 जुलाई 2025

Rath Yatra Special Train: इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन

बता दें कि, गोंदिया से कटक के लिए ट्रेन दोपहर 1.30 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, लखौली, महासमुंद होते हुए कटक पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ये ट्रेन 08894 नंबर के साथ कटक, भुवनेश्वर, संबलपुर, टिटलागढ़ होते हुए अपने गंतव्य स्थान गोंदिया पहुंचेगी।

इस साल रथ यात्रा कब है?

इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून 2025 (शुक्रवार) को है।

रथ यात्रा कहां से कहां तक जाती है?

रथ यात्रा पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर गुंडिचा मंदिर तक जाती है। वहां भगवान एक सप्ताह तक निवास करते हैं और फिर 'बहुदा यात्रा' के जरिए वापस लौटते हैं।

रथयात्रा के लिए SECR द्वारा कौन-सी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है?

SECR ने रथयात्रा महापर्व 2025 के अवसर पर गोंदिया से कटक और वापसी के लिए एक Train on Demand (TOD) स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर है 08893/08894।

Train on Demand (TOD) का मतलब क्या है?

Train on Demand (TOD) का अर्थ है कि यह ट्रेन यात्रियों की संख्या और मांग के अनुसार अस्थायी रूप से चलाई जाती है। आमतौर पर यह विशेष मौकों, त्योहारों या भीड़भाड़ के समय में उपलब्ध कराई जाती है।