छत्तीसगढ़ में थमी कोरोना की रफ्तार, आज मिले 219 नए मरीज, 526 लोग हुए स्वस्थ
छत्तीसगढ़ में थमी कोरोना की रफ्तार, आज मिले 219 नए मरीज : Speed of corona stopped in Chhattisgarh, 219 new patients found today
485 corona patients
Speed of corona in Chhattisgarh : रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। आज प्रदेश में कुल 219 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
Read more : फेसबुक में हुई दोस्ती बेड तक पहुंची.. अंतरंग तस्वीरें लेकर प्रेमिका का शोषण.. परिजनों को भी भेजी फोटोज़
वहीं, आज 526 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राहत की बात ये रही है कि पूरे प्रदेश में आज एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।
Read more : दो फोन में चला पाएंगे एक ही WhatsApp अकाउंट, बस करना होगा ये काम
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 219 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 2289 पर आ गया है।

Facebook



