government will pay fees of students studying under Mahtari Dular scheme

महतारी दुलार योजना का लाभ ले रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, जल्द ये काम करेगी प्रदेश सरकार

Mahtari Dular scheme : महतारी दुलार योजना के माध्यम से पढ़ाई करने वाले बच्चो के लिए राहत की खबर है। दरअसल जिन बच्चो का नाम इस

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : September 27, 2022/2:16 pm IST

रायपुर : Mahtari Dular scheme : महतारी दुलार योजना के माध्यम से पढ़ाई करने वाले बच्चो के लिए राहत की खबर है। दरअसल जिन बच्चो का नाम इस योजना में शामिल है उनकी फीस का भुगतान जल्द किया जाएगा। गौरतलब है कि कोरोना से अनाथ हुए बच्चो की पढ़ाई का जिम्मा राज्य सरकार ने उठाया था।

Mahtari Dular scheme : इसके तहत उन छात्रों की फीस भी राज्य सरकार को ही अदा करनी थी, लेकिन काफी समय से बच्चों की फीस के लिए शुल्क नहीं भेजे जा रहे थे।

यह भी पढ़े : Mercedes से टक्कर के बाद ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो 

Mahtari Dular scheme : इसकी वजह से निजी स्कूलो की परेशानी बढ़ी थी और उन्होने राज्य शासन को पत्र लिखकर राशि जारी करने की मांग भी थी। आपको बता दें कि प्रदेश भर से लगभग 3 हजार 527 बच्चे ऐसे है जिन्हे महतारी दुलार योजना का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े : ‘पायलेट CM बने तो हमारे लिए अच्छा रहेगा’ गहलोत समर्थकों के बदलते सुर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें