Statement of Minister OP Chaudhary: ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा जैसी है उनकी स्थिति’.. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर जमकर बरसे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
Mahamaya Hill Encroachment Ambikapur : image source- Ibc 24
रायपुर : Statement of Minister OP Chaudhary छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले EVM पर सियासत शुरू हो गई है। इस बार निकाय चुनाव EVM से कराया जाएगा। जिसे लेकर एक ऒर कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि निकाय चुनाव ईवीएम से नहीं होना चाहिए। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं के इस बयान को लेकर निशाना साधा है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति “नाच न जाने आंगन टेढ़ा” जैसी हो गई है। कांग्रेस को कोर्ट, EVM किसी पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस जीतती है तो ईवीएम ठीक और हारी तो ईवीएम गलत हो जाती है। कांग्रेस गांधी परिवार के चंगुल में है इसलिए हर चीज में संदेह करती है।
Statement of Minister OP Chaudhary वही पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री चौधरी ने कहा कि भूपेश बघेल ने कवासी लखमा को मोहरा बनाया। असली गुनहगार तक कानून जरूर पहुंचेगी। मंत्री चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद में ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा कि कांग्रेस लगातार ओबीसी का विरोध की है। मोदी सरकार ने ओबीसी वर्ग को सम्मान दिया है। ओबीसी पर कांग्रेस को भूलने का अधिकार नहीं है।

Facebook



