Janjgir Collector’s Action: सुबह-सुबह हाजिरी लेने पहुंचे कलेक्टर, दफ्तर से गायब मिले 120 अधिकारी-कर्मचारी, मौके पर ही ले लिया ये बड़ा एक्शन

Janjgir Collector’s Action: सुबह-सुबह हाजिरी लेने पहुंचे कलेक्टर, दफ्तर से गायब मिले 120 अधिकारी-कर्मचारी, मौके पर ही ले लिया ये बड़ा एक्शन

Janjgir Collector's Action: image source- IBC 24


Reported By: Rajkumar Sahu,
Modified Date: January 18, 2025 / 12:03 pm IST
Published Date: January 18, 2025 10:59 am IST

जांजगीर:  Janjgir Collector’s Action जिला मुख्यालय के दफ्तरों के कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं। जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा सुबह सुबह अचौक निरक्षण पर निकले। इस दौरान कई अफसरों ने भी सरकारी विभागों का औचक निरीक्षण किया। निरक्षण के दौरान चौका देने तस्वीर देखने को मिली। 13 विभागों के 120 कर्मचारी दफ्तरों से अनुपस्थित मिले। कलेक्टर और अफसरों के निरीक्षण के बाद विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। कलेक्टर आकाश छिकारा ने बताया कि मामले में वेतन काटने की भी कार्रवाई की जा रही है।

Read More : CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी, इन जिलों में सर्द हवाओं से गिरेगा तापमान, बरते सावधानी

Janjgir Collector’s Action दरअसल, जिला मुख्यालय के दफ्तरों में कर्मचारियों द्वारा समय पर ऑफिस नहीं आने और दफ्तर से गायब रहने की शिकायत मिली थी। इसके बाद कलेक्टर और अफसरों की टीम ने विभागों का निरीक्षण किया। जहां 13 विभागों के 120 कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी कर्मचारी समय पर कार्यालय आएं और अनुशासन का पालन करें। अधिकारियों को कड़ी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 ⁠

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।