Reported By: Santosh Tiwari
,Bijapur News/Image Credit: IBC24.in
Bijapur News: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लाक मुख्यालय में डीएवी बॉयज़ हॉस्टल में लापरवाही के चलते एक छात्र स्कूल की तीसरी मंजिल की छत से गिरकर गंभीर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में घायल छात्र की दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी (DAV Boys Hostel news)। नेलसनार गांव का कोमल कड़ियम नाम का छात्र कक्षा 11वी में डीएवी भैरमगढ़ में रहकर आवासीय पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार रात करीब 8:30 बजे हॉस्टल की छत से गिरकर कोमल गंभीर से रूप से घायल हो गया।
Bijapur News: छात्रों ने घायल छात्र कोमल को हॉस्टल अधीक्षक को सूचना देकर पहले भैरमगढ़ अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया और वहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी छात्र की उपचार के दौरान मौत हो गयी (DAV boys hostel bijapur)। हादसे की खबर लगते ही मृतक छात्र के परिजन जिला अस्पताल दंतेवाड़ा पहुँचे जहाँ परिजनों का रो रो के बुरा हाल है।
Bijapur News: आवासीय विद्यालय में प्रशासन डीएमएफ फंड के प्रयोग से हॉस्टल चलाने का दावा जरूर करते है, पर भैरमगढ़ डीएवी हॉस्टल में एक भी सीसीटीवी कैमरा नही है, न तो पर्याप्त गार्ड है। बच्चों को भगवान भरोसे छोड़ दिया जाता है। जिसका खमियाजा गाहे बगाहे बड़े हादसे के रूप में निकलकर सामने आती है (DAV boys hostel bijapur news)। यह पहला हादसा नही इससे पहले भी जिले के ट्राइबल विभाग, और आरजीएम पोटाकेबिन में पढ़ने छात्रों की मलेरिया से या हादसे से मौत की कहानियां सामने आ चुकी है। सरकार को इस पर गंभीरता से काम करने की आवश्यकता है।
इन्हे भी पढ़ें:-