कोरोना: छात्र संगठन ने की ऑनलाइन परीक्षा की मांग, कुलपति से ऑफलाइन क्लासेस भी बंद करने रखी बात

प्रदेश में लगातार संक्रमण बढ़ने की वजह से स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। स्कूलों के बंद होने के बाद अब लगातार यह मांग हो रही है कि कॉलेजों को भी जल्द से जल्द बंद कर दिया जाए क्योंकि रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं।

कोरोना: छात्र संगठन ने की ऑनलाइन परीक्षा की मांग, कुलपति से ऑफलाइन क्लासेस भी बंद करने रखी बात

online examination demands

Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: January 10, 2022 5:32 pm IST

रायपुर। प्रदेश में लगातार संक्रमण बढ़ने की वजह से स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। स्कूलों के बंद होने के बाद अब लगातार यह मांग हो रही है कि कॉलेजों को भी जल्द से जल्द बंद कर दिया जाए क्योंकि रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। आज एनएसयूआई के द्वारा छात्रों की मांग रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति के पास रखी गई।

ये भी पढ़ें: कोहली ने कहा, मैं पूरी तरह फिट लेकिन सिराज को लेकर जोखिम नहीं ले सकते

रविशंकर यूनिवर्सिटी में इसी माह से सेमेस्टर की परीक्षाएं होने वाली है ऐसे में छात्र संगठन मांग कर रहे हैं कि यह परीक्षाएं ऑनलाइन ही करवाई जाएं… सेमेस्टर परीक्षाओं के अलावा जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक होने वाली सभी परीक्षाओं को ऑनलाइन पैटर्न पर ही करवाया जाए… इसके अलावा क्लासेस ऑनलाइन ही संचालित की जाए छात्रों को कॉलेज ना बुलाया जाए।

 ⁠

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh Congress Membership Campaign : डेढ़ माह बाद भी नहीं बने 50% नए सदस्य

इसी तरह मध्य्रप्रदेश के जबलपुर में भी छात्रों ने ऑफलाइन क्लासेस का विरोध किया है, सांइस कालेज की दो छात्राएं संक्रमित पायी गई हैं जिसके बाद से ही यहां भी छात्र—छात्राओं का विरोध शुरू हो गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com