Sukma Naxal Encounter: जवानों को मिली बड़ी सफलता, ASP आकाश राव गिरपूंजे की हत्या में शामिल सचिन मंगडू सहित 12 नक्सली ढेर

Sukma Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बारसे देवा के सरेंडर के बाद DRG जवानों ने मुठभेड़ में कुल 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया, जिनमें कई बड़े कमांडर शामिल हैं।

Sukma Naxal Encounter: जवानों को मिली बड़ी सफलता, ASP आकाश राव गिरपूंजे की हत्या में शामिल सचिन मंगडू सहित 12 नक्सली  ढेर
Modified Date: January 3, 2026 / 11:49 am IST
Published Date: January 3, 2026 11:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • सुकमा और बीजापुर मुठभेड़ में कुल 14 नक्सली ढेर
  • कोन्टा एरिया कमांडर सचिन मंगडू और ACM हितेश मारे गए
  • SP किरण चव्हाण की निगरानी में चला ऑपरेशन, DRG को बड़ी सफलता

Sukma Naxal Encounter सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बारसे देवा के सरेंडर के बाद जवानों ने लाल आतंक पर बड़ा प्रहार किया है। कोन्टा, किस्टाराम के जंगलों में जारी मुठभेड़ में DRG के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान कोन्टा एरिया कमांडर सचिन मंगडू सहित 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में ASP आकाश राव गिरपूंजे की हत्या में शामिल सभी नक्सली कमांडरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग सुकमा के SP किरण चव्हाण कर रहे हैं।

Sukma Naxal Encounter एक साथ 14 नक्सली ढेर

आपको बता दें कि 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि खुद SP किरण चव्हाण ने की है। सुबह से नक्सलियों पर बड़े प्रहार हो रहे हैं। सुकमा और बीजापुर जिले में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुल 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर किया है, वहीं सुकमा में ASP आकाश राव गिरपूंजे की हत्या में शामिल एरिया कमांडर सचिन मंगडू , ACM हितेश सहित 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इस बात की पुष्टि ASP ने की है।

डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान Sukma Naxal Encounter

इस बड़ी सफलता पर डिप्टी सीएम अरुण साव का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों के जवानों को लगातार सफलता मिल रही है और बस्तर की सुरक्षा के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि दुर्गम इलाकों में भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला कर उन्हें मारा जा रहा है।

 ⁠

Sukma Naxal Encounter 2026 तक होगा नक्सलवाद का खत्मा

आपको बता दें कि केंद्र सरकार देशभर से नक्सलियों को खत्म करने के लिए अभियान चला रही है। नक्सली या तो सरेंडर कर रहे हैं, और जो समर्पण नहीं कर रहे हैं तथा अभी भी हथियार उठाए हुए हैं, वे सुरक्षाबलों के हाथों एनकाउंटर में ढेर हो रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशभर से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मार्च 2026 तक का लक्ष्य रखा है।

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..