Ambikapur Crime News: मां की इस हरकत से परेशान बेटी ने कर दिया कांड, पिता का भी मिला साथ, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान
Ambikapur Crime News: सरगुज़ा जिले बेटी ने अपने पिता के साथ मिलकर माँ की हत्या कर दी। पति और उसकी बेटी ने महिला की बेरहमी से पिटाई की थी।
Ambikapur Crime News/Image Creadit: IBC24 News
- सरगुज़ा जिले बेटी और पिता ने मिलकर माँ की हत्या कर दी।
- पति और उसकी बेटी ने महिला की बेरहमी से पिटाई की थी।
- इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
Ambikapur Crime News: अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के सरगुज़ा जिले में रिश्तों के कत्ल का एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बेटी ने अपने पिता के साथ मिलकर माँ की हत्या कर दी। घटना 29 दिसंबर की रात की है जब मृत महिला का पति और उसकी बेटी ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। गंभीर अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
Ambikapur Crime News: घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मामले में अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है और महिला के पति समेत बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतिका का नाम दुर्गा चौधरी है, जो घुटरापारा में अपने परिवार के साथ रहती थी। मृत महिला शराब पीने की आदि थी और इस वजह से घर में अक्सर झगड़ा होता था। घटना के दिन भी मृतिका ने अत्यधिक शराब का सेवन किया था और पति और बेटी के विरोध करने पर उनके बीच झगड़ा हुआ। दोनों ने मिलकर महिला की पिटाई कर दी जिस घटना में उपचार के दौरान मृतिका की मौत हो गई।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Mexico City Earthquake: राष्ट्रपति कर रही थीं प्रेस कांफ्रेंस तभी आ गया 6.4 तीव्रता का भूकंप, झटकों से हिली राजधानी, देखें वीडियो
- CG Weather Update Today: राजधानी समेत इन जिलों में लुढ़केगा पारा, इन जिलों में हो सकती है बारिश, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
- IPS Transfer News: IPS मनोज खेलारी को बनाया गया GPM का नया एसपी, देर रात राज्य सरकार ने जारी किए आदेश

Facebook



