Sukma Naxalites Surrender: सरकार की नीति का दिख रहा असर.. PLGA बटालियन के 2 हार्डकोर समेत 16 नक्सलियों ने छोड़े हथियार, कई पर था लाखों का इनाम
Sukma Naxalites Surrender: सरकार की नीति का दिख रहा असर.. PLGA बटालियन के 2 हार्डकोर समेत 16 नक्सलियों ने छोड़े हथियार, कई पर था लाखों का इनाम
Gariaband Naxal Surrender/Image Credit: IBC24 File
- पीएलजीए बटालियन के 2 हार्डकोर नक्सली समेत 16 नक्सली सरेंडर
- 6 नक्सलियों पर 25 लाख का था इनाम
- आत्मसमर्पण नीति और नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर किया सरेंडर
Sukma Naxalites Surrender: सुकमा। छत्तीसगढ़ में अब नक्सलवाद खात्में की ओर आगे बढ़ रहा है। बता दें कि, बीते कुछ समय से भारी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है तो वहीं, मुठभेड़ में भी सुरक्षाबलों के हाथों लगातार कई नामी और बड़े माओवादियों को मार गिराया जा रहा है। आज पीएलजीए बटालियन के 2 हार्डकोर नक्सली समेत 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।
Read More: Traffic Rules: बदल गया ट्रैफिक नियम..! अब सिर्फ कागज देखने के लिए नहीं रोकी जाएगी गाड़ियां, DGP ने दिए सख्त निर्देश
बता दें कि, एक महिला और पुरुष पर 8 -8 लाख का इनाम था। वहीं, 6 नक्सलियों पर 25 लाख का इनाम था। सभी ने आत्मसमर्पण नीति और नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर SP , ASP और CRPF के समक्ष सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि, सभी नक्सली जिले की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। इससे पहले तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर सक्रिय 17 नक्सलियों ने भद्राद्री कोठागुडेम पुलिस के सामने सरेंडर किया था।
Read More: Aaj ka Mausam: जाते-जाते तेवर देखा रहा नौतपा.. आज तेजी से बढ़ेगा तापमान, इन इलाकों में होगी बारिश, जानें IMD का ताजा अपडेट
मालूम हो की पिछले कुछ दिन पहले ही ओडिशा के कोरापुट जिले के बैपारीगुडा पुलिस ने पेटगुडा जंगल से कुख्यात नक्सली कुंजम हिड़मा को गिरफ्तार किया गया था। सुरक्षाबलों के लिए ये एक बड़ी सफलता थी। पुलिस ने हिड़मा के पास से AK-47 भी बरामद किए। इसके आलावा गोला बारूद, चाकू, एक छोटी कुल्हाड़ी, वॉकी टॉकी जैसी अन्य कई सामान मिले थे।

Facebook



