सुकमा में पांच लोगों की हत्या, मृतक आरक्षक के मासूम बेटों ने कैमरे पर बताया सच, सुनकर दहल उठेगा दिल
Five people killed in Sukma: प्रधान आरक्षक के दोनों बच्चों ने बताया कि जब उनके माता पिता को मारा जा रहा था पूरा गाँव वहाँ मौजूद था और सभी के बीच उनके माता पिता और परिवार के लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है।
Five people killed in Sukma
सुकमा: Five people killed in Sukma जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक ही परिवार के पाँच लोगों की हत्या जादू टोना के शक में कर दी गई है। गाँव के लोगों को शक था कि पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर मरईगुड़ा में पदस्थ मौसम बुच्चा के पिता के जादू टोना से गाँव के तीन लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद आज सुबह मामले पर गाँव लोगों और मृतकों के बीच बैठक रखी गई थी। जहां पीट पीट कर पुलिस जवान समेत जवान की माता पिता पत्नी व बहन कुल पाँच लोगों की हत्या कर दी गई। घटना के बाद गाँव के पाँच लोगों ने गुनाह क़बूलते हुए कोन्टा थाने में सरेंडर कर दिया।
ग्रामीणों ने जादू टोने का शक जताकर की हत्या
Five people killed in Sukma मामला कोन्टा थाना क्षेत्र के इतकल गाँव का है। जहां गाँव में पिछले कुछ दिनों में तीन लोगों की मौत हुई थी। इन मौतों के बाद प्रधान आरक्षक मौसम बुच्चा के पिता पर ग्रामीणों के द्वारा जादू टोने का शक जताया गया था। गाँव के ग्रामीणों ने बताया गाँव के में लगातार अलग अलग मंगलवार के दिन ही तीन लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद प्रधान आरक्षक बुच्चा के पिता मौसम कन्ना 60 वर्ष जो गाँव में झाड़ फूँक का काम किया करते थे। उन पर लोगों को शक था।
जिसके बाद रविवार सुबह 11 बजे गाँव के ग्रामीणों और प्रधान आरक्षक मौसम बुच्चा के परिवारों के बीच बैठक रखी गई थी। बैठक के दौरान जिन परिवारों के लोगों की पूर्व में मौतें हुई थी वे उग्र हो गए और प्रधान आरक्षक मौसम बुच्चा के पिता को लाठी डंडों से पीटने लगे जिन्हें छुड़वाने प्रधान आरक्षक मौसम बुच्चा समेत परिवार के अन्य सदस्य पहुँचे तो उग्र लोग प्रधान आरक्षक मौसम बुच्चा पिता मौसम कन्ना समेत पत्नी मौसम अरजो समेत मां और बहन की पीट पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद गाँव के ही पाँच आरोपियों ने कोन्टा थाने में पहुँच सरेंडर करते हुए अपना जुर्म क़बूल लिया है।
वहीं इस घटना के बाद सुकमा एसपी किरण चव्हाण व कोन्टा एएसपी आकाश राव गिरपूंजे जवानों के साथ एतकल गाँव पहुँचे जहां मामले की जाँच शुरू की गई है। हत्या के दौरान जवान के दो बच्चे गाँव में ही थे। मौजूद जिस दौरान माता पिता समेत परिवार के लोगों के साथ गाँव की भीड़ प्रधान आरक्षक समेत परिवार के पाँच सदस्यों के साथ मारपीट कर रहे थे। इस दौरान प्रधान आरक्षक मौसम बुच्चा के दो बेटे गाँव में ही मौजूद थे।
मासूम बच्चों ने बताई आंखों देखी
प्रधान आरक्षक के दोनों बच्चों ने बताया कि जब उनके माता पिता को मारा जा रहा था पूरा गाँव वहाँ मौजूद था और सभी के बीच उनके माता पिता और परिवार के लोगों की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। परिवार के लोगों को पुलिस ने सुरक्षा देते हुए थाने में रखा हुआ है, पाँच के सरेंडर के बाद और भी लोगों की गिरफ़्तारी हो सकती है। पूरे मामले पर पाँच आरोपियों ने भले ही सरेंडर कर दिया हो पर इस मामले पर मृतक पुलिस जवान मौसम बुच्चा के बच्चों के बयान के आधार पर पुलिस अभी और लोगों से पूछताछ कर और भी लोगों की गिरफ़्तारी कर सकती है। दरअसल, मृतक जवान के बच्चों ने पुलिस को गाँव के ही कुछ लोगों का नामज़द पहचान बताया है, जो इस वारदात में शामिल थे।
read more: छत्तीसगढ़ में जादू-टोना के शक में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की हत्या
कुछ समय पहले ही पहुंचा था प्रधान आरक्षक मौसम बुच्चा
मौक़े पर मौजूद लोगों ने बताया घटना से कुछ देर पहले ही प्रधान आरक्षक मौसम बुच्चा जो मरईगुड़ा थाने में पदस्थ था वह एतकल गाँव के अपने घर पर पहुँचा था। इस घटना के बाद मौसम बुच्चा की बाइक और बैग बाइक पर ही रखा हुआ देखा गया। ऐसा बताया जा रहा है की बुच्चा गाँव के लोगों के बैठक करने की सूचना के बाद ही छूट्टी लेकर पहुँचा था,जहां हत्या कर दी गई।

Facebook



